बिना टिकट श्रद्धालु पाये जाने पर केएसएस सुरक्षाकर्मियों को प्रशासक ने लगाई फटकार

पुराने और अनुभवी सुरक्षाकर्मी लगाये जाने को कहा, 1500 की टिकट समय स्लॉट में देने के निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रशासक ने अपराह्न मंदिर के सभी पाइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको विशेषकर प्रवेश द्वारों से अनापेक्षित श्रद्धालु प्रवेश करते हुए मिले। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी अनभिक्षता दर्शाई। लिहाजा उन्होंने काफी समय तक खुद खड़े होकर स्थिति देखी और सुरक्षा सुपरवाइजर और क्यूआरटी टीम के सदस्यों पर आक्रोशित होते हुए सहायक प्रशासक प्रोटोकॉल को यहां पर पुराने और अनुभवी सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिये।

केएसएस सुरक्षा कंपनी ने बिना अनुभव के सैंकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भर्ती कर ली है। नतीजतन मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों से बिना टिकट लिये भी श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। इसको अपनी आंखों से खुद प्रशासक संदीप सोनी ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान देखा। दरअसल प्रशासक श्री सोनी अपराह्न के समय मंदिर के निरीक्षण को निकले थे। उनके साथ सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतिक द्विवेदी, लोकेश चौहान भी साथ में थे। चार नंबर गेट पर पहुंचने पर यहां पर दो लोग बिना टिकट यहां पर पाये जाने पर उन्होंने दोनों से भी बात की।

बताया जाता है कि दोनों 4 नंबर गेट के अंदर तक आ गये थे। यहां पर निर्देश देने के बाद श्री सोनी ने बड़ा गणेश मंदिर के सामने स्थित प्रथम 4 नंबर गेट प्रवेश द्वार की ओर कूच किया। यहां पर उन्होंने नागधारी गणेश मंदिर के आगे की बैंच पर कुछ श्रद्धालुओं को बैठे देखा। उन्होंने उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि उनको प्रवेश तो दे दिया गया है। लेकिन उनके पास टिकट नहीं है। पूछताछ को देखकर श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने टिकट लेने के लिये एक व्यक्ति को भेजा है।

नये सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगाया जाय

चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार पर जब प्रशासक पहुंचे और सुरक्षाकर्मी से बिना टिकट श्रद्धालुओं को प्रवेश देने के बारे में पूछा। इस दौरान वहां पर सुरक्षा सुपरवाइजर और क्यूआरटी टीम के सदस्य भी पहुंच गये थे। प्रशासक ने सहायक प्रशासक लोकेश चौहान से कहा कि यहां पर नये सुरक्षाकर्मियों को क्यों लगाया गया है। यहां पर पुराने और अनुभवी सुरक्षाकर्मियों को लगाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। इस पर श्री चौहान ने कहा कि चार दिन पहले निर्देश दिये जा चुके हैं। इस पर प्रशासक सुपरवाइजर सहित क्यूआरटी टीम के सदस्यों पर आक्रोशित होते हुए यहां पर पुराने सुरक्षाकर्मी तैनात करने के साथ ही क्यूआरटी टीम के एक सदस्य को भी तैनात करने को कहा।

क्यूआर कोड उसी समय जनरेट

इसके बाद प्रशासक 1500 की टिकट विंडो पर भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने तय समय स्लॉट में श्रद्धालुओं को टिकट उपलब्ध कराने और उसी दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को भी कहा। उन्होंने क्यूआर कोड को जनरेट करवा कर भी देखा। ज्ञात रहे कि क्यूआर कोड उसी समय जनरेट होता है, जब श्रद्धालु को प्रिंट निकाल कर टिकट दिया जाता है। इससे फर्जीवाड़े से निजात मिली है।

सफाई की कमी पायी गयी

चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार और यहां से लेकर दूसरे नंबर के प्रवेश द्वार तक सहायक प्रशासक लोकेश चौहान ने सफाई मैनेजर धूमिल नायक से सफाई करवाने को कहा। बताया जाता है कि प्रशासक ने यहां से निकलते समय यहां की सफाई व्यवस्था को देखकर सहायक प्रशासक श्री चौहान से इसका निराकरण करवाने को कहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि केएसएस कंपनी सफाई और सुरक्षा को लेकर अलर्ट नहीं है।

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन को सफलता

Thu Nov 24 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। थाईलेंड में क्वींस कप का आयोजन हुआ। जिसमें उज्जैन के 4 खिलाडिय़ों सहित कोच मुकुंद झाला ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में फैजान खान द्वारा अंडर 15 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। पूरे भारतवर्ष से इस प्रतियोगिता में 28 पदक खिलाडिय़ों द्वारा जीते। इस अवसर […]