उज्जैन, अग्निपथ। थाईलेंड में क्वींस कप का आयोजन हुआ। जिसमें उज्जैन के 4 खिलाडिय़ों सहित कोच मुकुंद झाला ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में फैजान खान द्वारा अंडर 15 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। पूरे भारतवर्ष से इस प्रतियोगिता में 28 पदक खिलाडिय़ों द्वारा जीते।
इस अवसर पर उज्जैन जम्प रोप के खिलाडिय़ों सहित शिवप्रतापसिंह चौहान अध्यक्ष उज्जैन जम्प रोप, अबरार अहमद शेख म.प्र. जम्प रोप एसोसिएशन अध्यक्ष सहित अभिभावक, समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने अभिवादन किया। कबीर खान, शुभी शर्मा, जुबीन लालावत की सहभागिता रही।। भारतीय टीम के हैड सैजाद खान एवं नाथूराम द्वारा टीम को मार्गदर्शन दिया गया। उज्जैन के अक्षत इंटरनेशनल स्कूल अध्यक्ष आनंद पंड्या, एडमिनिस्ट्रेटीव राहुल पंड्या, राखी मेहता सीईओ, प्राचार्य पीएस जॉब एवं खेल प्रशिक्षक मेघना गोरे, रानू धानक ने शुभकामनाएं दी। जीत स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार, मनोहर, सुजल, शैलेन्द्र पोरवाल ने स्वागत किया साथ ही सहयोग करने वाली कंपनी हुर्रेय का विशेष सहयोग ज्ञापित किया।