चांदी गेट तक एक-एक 1500 रसीद श्रद्धालु को प्रवेश देकर कराये जा रहे गर्भगृह से दर्शन

सभामंडप में कड़ाई से व्यवस्था लागू किये जाने से विवाद कम, रैंप से प्रवेश के दौरान भीड़ का सैलाब

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने लगी हैं। गर्भगृह से दर्शन के इच्छुक 1500 रु. रसीद लेकर भक्त अब बिना किसी विवाद के दर्शन कर रहे हैं। चांदी गेट तक पहुंचने के दौरान एक-एक भक्त को छोड़ा जा रहा है। व्यवस्थित लाइन बन जाने से अब एकसाथ ढेरों श्रद्धालु लाइन में नहीं लग पा रहे हैं। ऐसे में विवाद तो कम हो ही रहे हैं, बीमार और बेहोश होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो गई है।

पिछले दिनों एक बुजुर्ग श्रद्धालु को सभामंडप में लाइन में चांदी गेट तक पहुंचने के दौरान पीछे से आई भीड़ से ठोकर लग जाने के बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। दो पक्षों में खूब जूतमपैजार हुई थी। लेकिन इन विवादों को नई व्यवस्था देेकर समाप्त कर दिया गया है। विश्रामधाम रैंप से सभामंडप में प्रवेश के दौरान बीच में लगे गेट से एक एक श्रद्धालु को छोड़ा जा रहा है। ऐसे में चांदी गेट तक लाइन आराम से चल रही है। एक के पीछे एक श्रद्धालुओं के जाने से सोफोगेशन के कारण होने वाली परेशानी भी नहीं हो रही है। यह व्यवस्था लागू किये जाने से विवाद की स्थिति भी काफी कम हो गई है।

खूब बिक रहीं 250 की टिकट

सामान्य श्रद्धालुओं के दर्शन चलें अथवा 1500 रु. टिकट से गर्भगृह से दर्शन…250 रु. शीघ्र दर्शन टिकट लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक लगभग 1 लाख रुपये की टिकट विक्रय हो रही हैं। इतनी बड़ी संख्या में मंदिर को इस टिकट से राजस्व प्राप्त हो रहा है। श्रद्धालुओं को चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाकर विश्रामधाम होते हुए गणपति मंडपम की रैलिंग से दर्शन कराये जा रहे हैं। हालांकि सामान्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन कराये जाने से भक्त असंतुष्ट होकर भी जा रहे हैं। उनका कहना है कि टिकट लिया है तो अलग से दर्शन की व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति को कराना चाहिये।

सुरक्षाकर्मी नदारद, भीड़ गुत्थमगुत्था

1500 रु. टिकट वाला भक्त विश्रामधाम से होता हुआ घूमकर रैंप से सभामंडप में जब प्रवेश कर रहा है तो एकसाथ भीड़ का सैलाब राममंदिर के सामने लग रहा है। यह भीड़ का सैलाब आपस में लाइन में लगने को लेकर विवाद कर रहा है। क्योंकि आगे जाकर यह श्रद्धालु चांदी गेट की ओर जाते हैं। इनकी लाइन आगे एक-एक श्रद्धालु की बना दिये जाने के कारण भी इस लाइन में लगने के लिये सैलाब जूतमपैजार कर रहा है। यहां पर व्यवस्था बनाये जाने के लिये सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहे हैं।

Next Post

बदमाशों ने सूने मकान से चुराया लाखों का माल

Fri Nov 25 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। सूना पाकर बदमाशों ने गुरुवार-शुक्रवार रात लाखों का माल उड़ा दिया। सुबह पडोसी ने ताला टूटा देखा तो परिवार को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की है। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि अवंतिपुरा में रहने वाला जय पिता मनोज श्रीवास्तव (22) […]
Tala toda