उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के कार्तिक मेला में आयोजित बॉली बिल्डिंग स्पर्धा को महाराष्ट्र के सागर कातुर्डे ने जीत लिया है। यहां पर यह स्पर्धा का आयोजन शनिवार को किया गया था। रविवार को स्पर्धा के समापन पर मेयर ट्रॉफी प्रदान की गई।
उज्जैन के कार्तिक मेला में नगर पालिक निगम, उज्जैन द्वारा 33 वीं मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 33 वीं मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शीत लहर के दरम्यान व्यायाम प्रेमी दर्शक मध्य रात्रि तक जुटे रहे। गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीस गढ़, विदर्भ, गुजरात, मध्य प्रदेश के 254 शरीर साधकों ने संगीत की धुन पर हजारों खेल प्रेमियों का आकर्षक माँस पेशियों के माध्यम से खेल अभिषेक कर रोमांचित किया।
महाराष्ट्र के इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर सागर कातुर्डे ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्पर्धा के दोहरे खिताब पर कब्जा जमा कर मेयर ट्रॉफी एवम स्वर्गीय जगदीश नारंग स्मृति बेस्ट पोजर 51 हजार केश प्राइज़ पर अधिकार जमाया। स्वर्गीय गुरुमुख दास थानी स्मृति बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी का अलंकरण सुजान पिलानकर के खाते में दर्ज हुआ। बेस्ट मस्कुलर मेन का स्वर्गीय चुन्नी पहलवान कमल काका स्मृति अवार्ड हबीब सैय्यद ने हासिल किया।
स्पर्धा में 3 लाख 73 हजार केश प्राइज़ शरीर साधकों को वितरित किए गए। स्पर्धा का शुभारंभ महापोर मुकेश टटवाल, बॉडी बिल्डिंग के इंटरनेशनल महासचिव चेतन पठारे, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की महासचिव हिरल सेठ, कोषाअध्यक्ष अतिन तिवारी, मध्यप्रदेश के चेयरमेन प्रेम सिंह यादव ने किया। अतिथि स्वागत पार्षद सत्य सत्यनारायण चौहान, इमरान खान, कैलाश प्रजापत, गजेंद्र सुर्वे, अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, पुरुषोत्तम मालवीय, जाहिद खान ने किया।
सूत्रधार राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने देशभक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ, सदभावना के संदेश के माध्यम से आनंद प्रदान किया। स्पर्धा के निर्णायक पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र कुशवाह, अरविंद सिंह, बी राज शेखर राव, संतोष पवार, मोहन चवाहण, समीर व्यास, नवीन कुमार रामटेक, संजय देशमुख, आशीष टोंक, माज कुरेशी थे।
पुरुस्कार वितरण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन, निगम आयुक्त रोशन सिंह, सभापति श्रीमती कलावती यादव,भाजपा के प्रादेशिक कोषा अध्यक्ष अनिल जैन कालू हेड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, अशोक प्रजापति, जगदीश अग्रवाल, विक्रम पटेल, ने किया। इस अवसर पर सुमित नारंग, आर आर यादव, विरेश सिंह, विकास जादोन,गोपाल माहेश्वरी, गगन अंतरिया, राजेश पटेल, हरि सिंह यादव,आयुष नारायण यादव को खेल मित्र अलंकरण से नवाजा गया। आभार स्पर्धा के चेयर मेन सत्यनारायण चौहान ने माना।