ओपीडी आईपीडी ब्लड बैंक और एसएनसीयू पीडियाट्रिक का निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को जिला और चरक अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस) की टीम ने निरीक्षण किया। फिलहाल दोनों ही अस्पतालों के 5 विभागों का निरीक्षण पहले ही दिन कर लिया गया। बाकी बचे दो दिन में 11 विभागों का निरीक्षण किया जायेगा।

सोमवार को जिला अस्पताल और चरक अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए महाराष्ट्र और पटना से एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस) की टीम के सदस्य पहुंचे। टीम के सदस्यों ने दोपहर में जिला अस्पताल और चरक अस्पताल के लिए अलग-अलग टीम बनाकर वार्ड में जाकर क्वालिटी टेस्ट करने का निरीक्षण किया। टीम के सदस्य अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल स्टाफ से सवाल-जवाब कर उनके द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद टीम द्वारा दिए गए अंक के आधार पर ही वैल्यूएशन होगा। राज्य में प्रथम आने वाले अस्पताल को 50 लाख का पुरस्कार मिलेगा। इस पुरस्कार की राशि को अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च करने के लिए स्वतंत्र रहेगा। एमक्यूएस टीम में डॉ. जगदीश सिंह, डा. पल्लवी रेड्डी, डॉ. अनीता रानी शर्मा, डॉ. अभिषेक जिनवाल, डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. सृष्टि शामिल हैं।

पहले दिन पांच विभागों का निरीक्षण

एनक्यूएस की टीम ने पहले दिन चरक अस्पताल की एसएनसीयू, पीडियाट्रिक विभाग का निरीक्षण किया। वहीं जिला अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी और ब्लड बैंक को भी देखकर वहां के स्टाफ से चैक लिस्ट के आधार पर सवाल जवाब किये। आज और कल टीम द्वारा बाकी बचे 11 विभागों का निरीक्षण किया जायेगा। इसका रिजल्ट डेढ़ माह बाद आयेगा।

Next Post

अर्जुन के बाण: सोये हुए काँग्रेसियों को जगाने में सफल होती दिख रही राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Mon Nov 28 , 2022
138 वर्ष पुरानी काँग्रेस पार्टी जिसकी देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी वर्तमान में शायद सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। यदि यह कहा जाए कि राजनैतिक रूप से वह वेन्टीलेटर पर होकर गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। किसी समय पूरे […]