जब्त गांजे की मात्रा कम करने की एवज में मांगे थे 50 हजार रुपए
झाबुआ, अग्निपथ। जिले की अंतरवेलिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेन्द्र शर्मा को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने २० हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
एएसआई शर्मा ने सरपंच रमेश सुरमान को गांजे के पौधों सहित पकड़ा था। एएसआई शर्मा ने गांजे की मात्रा कम जब्ती बताने के बदले में 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सरपंच रमेश की शिकायत पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे को 20 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए इंदौर लोकायुक्त टीम ने पुलिस चौकी पर धरदबोचा। कार्रवाई के बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर झाबुआ एसपी अगम जैन को घटना की सूचना दी।
एसपी जैन ने राजेन्द्र शर्मा को तुरंत निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि देर शाम आरोपी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया। जहां भी लोकायुक्त टीम ने आरोपी से काफी देर पूछताछ की।
हम आपको बता है कि राजेन्द्र शर्मा पूर्व में झाबुआ शहर में यातायात पुलिस में भी प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रह चुके है। इसके बाद एएसआई बनने पर पुलिस थाना झाबुआ बाद जिले के कई थानों एवं चैकियों में भी रहे। एसपी कार्यालय में संचालित स्पेशल स्कवॉड में भी रहे। पिछले करीब डेढ़ से दो वर्ष से अंतरवेलिया चैकी में बतौर चैकी प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे।