देवास, अग्निपथ। शहर के चूड़ीबाखल क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। विवाद के दौरान जमकर मारपीट के साथ चूड़ी की एक दुकान में भी तोडफ़ोड़ की गई है। इस दौरान दोनों पक्षों ने हथियारों का इस्तेमाल भी किया। मारपीट का पूरा मामला घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।
बदमाशों ने तीन अन्य दुकानों में भी तोडफ़ोड़ की है। मारपीट में दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हुए। इधर विवाद के बाद दोनों जब पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे तो यहां भी दोनों पक्ष आपस में विवाद करने लगे। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किए है। पहले पक्ष की तरफ से जमील खान पिता अब्दुल जब्बार खान उम्र 40 वर्ष निवासी मिर्जा बाखल की फरियाद पर आरोपी अल्फेज उसके पिता व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ गाली गलौंच, मारपीट के साथ चालू से हमला करने पर लगी चोट व जान से मारने की धमकी को लेकर धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष की तरफ से फरियादी सरफराज पिता शहजाद शेख उम्र 28 वर्ष निवासी चूड़ी बाखल की फरियाद पर आरोपी जमील पिता अब्दुल खान, अकरम, शकील व अरकान के खिलाफ गाली गलौंच, मारपीट के साथ दुकान में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी को लेकर धारा 294, 323, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।