बिनोद मिल की चाल वालों ने विधायक के घर डाला डेरा

दिन में पोहे बनाए, रात में पुड़ी-सब्जी, विधायक 4 दिन के लिए जयपुर रवाना

उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल की चाल वालों को प्रशासन की ओर से फिर से मकान खाली करने के नोटिस मिल गए है। दूसरी बार नोटिस मिलने के बाद विनोद मिल की चाल में रहने वाले परिवारों के सदस्य बुधवार दोपहर फिर से विधायक पारस जैन के घर पहुंच गए। चाल के रहवासियों ने विधायक के घर के बाहर ही डेरा डाल दिया। देर रात तक यहीं जमे रहे। विधायक के घर के बाहर ही दिन में पोहे का नाश्ता किया, रात में यही पुड़ी-सब्जी बनाकर खाना खाया। गुरूवार सुबह सभी का अगला डेरा सांसद अनिल फिरोजिया के घर के बाहर होगा।

बिनोद मिल की चाल में राजस्व विभाग की टीम ने ऐसे लगभग 100 मकान चिन्हित किए है जो अतिक्रमण माने गए है। विनोद मिल की जमीन को रिक्त कराने के लिए मंगलवार को फिर से सभी रहवासी परिवारों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस में इन्हें मकान खाली करने के लिए 3 दिन की चेतावनी दी गई है। विनोद मिल की चाल के रहवासी परिवार वैकल्पिक जगह नहीं मिल पाने की वजह से परेशान है। बुधवार दोपहर 100 से ज्यादा लोग विधायक पारस जैन के उत्तम नगर स्थित निवास पर पहुंचे, यहां विधायक से बात की और इसके बाद उन्हीं के घर के बाहर दरी बिछाकर बैठ गए।

शाम 7 बजे तक सभी यहीं जमे रहे। इस बीच खुद विधायक ने ही बाहर आकर इनसे फिर से बात की। सभी को बताया कि मुझे किसी जरूरी पारिवारिक काम से जयपुर जाना है, वापस 4 दिसंबर को लौटूंगा। विधायक ने ही भाजपा नगर महामंत्री विशाल राजोरिया को अपने प्रतिनिधि के रूप में कलेक्टर आशीष सिंह के पास भेजा और चाल के रहवासियों के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने को कहा। विधायक ने खुद भी कलेक्टर से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि जब तक मिल की चाल के रहवासियों को आवास के लिए 5 बीघा जमीन उपलब्ध नहीं करा दी जाती तब तक किसी के मकान नहीं तोड़े जाए।

अगला डेरा सांसद का आवास

बिनोद मिल चाल के रहवासी राकेश यादव ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया बुधवार को शहर से बाहर थे। शाम तक वे दिल्ली से इंदौर पहुंच गए थे। गुरूवार की सुबह मिल की चाल वालों का आंदोलन सांसद के दशहरा मैदान स्थित निवास के बाहर होगा। यादव ने बताया कि जब तक प्रशासन के अधिकारी जमीन का चयन कर वहां प्लाट मुहैया नहीं करा देते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Next Post

महाकाल के पास से हटाए 5 मकान, 3 अब भी बाकी

Wed Nov 30 , 2022
नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र के विस्तार की योजना में बाधा बन रहे बड़ा गणेश घाटी के 5 मकान बुधवार सुबह तोड़ दिए गए है। इन मकान में रहने वाले परिवारों को जिला न्यायालय से पूर्व में स्थगन प्राप्त हो गया था। […]