महाकाल मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों का फिल्मी डांस

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, केएसएस कंपनी की कर्मचारी हैं महिलाएं

उज्जैन,अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पहले भी कई मॉडल फिल्मी गानों पर डांस कर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर चुकी हैं। उनके खिलाफ नोटिस से लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अब महाकालेश्वर मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस का वीडियो वायरल हो गया है। मंदिर में इसकी खासी चर्चा है।

महाकालेश्वर मंदिर की केएसएस (कृष्णा साल्यूशंस एंड सिक्यूरिटी) कंपनी विगत 18 महीने से अधिक समय से मौखिक रूप से सुरक्षा का ठेका संभाले हुई है। इसी की दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर के विश्रामधाम में गुरुवार की दोपहर जीने के बहाने लाखों हैं….जीना हमें आया ही नहीं पर जोरदार डांस कर वीडियो बना लिया। इसके बाद भी दोनों का मन नहीं भरा तो दोनों प्यार व्यार करते करते…तुम पे मरते मरते गाने पर जोरदार डांस कर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारियों के पास भी पहुंच चुका है। दोनों ही सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी होने के बाद भी इस तरह की गलती कैसे कर दी, जबकि पहले के तीन से अधिक मामले उनके सामने आ चुके हैं। जिन पर मंदिर प्रबंध समिति कार्रवाई कर चुकी है।

अभी भी ठेका घसीट रही मंदिर समिति

इसके पहले ठेका संभालने वाली एसआईएस कंपनी ने सेवा में त्रुटि करते हुए सुरक्षाकर्मियों को महीनों महीनों तक वेतन से महरूम रखा। लिहाजा अति होने पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन और कलेक्टर के पास जब यह शिकायतें पहुंची तो उन्होंने सामूहिक निर्णय लेते हुए कंपनी को ठेके से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस कंपनी को काम करते हुए डेढ़ साल बीत चुका था और केवल छह माह का समय बाकी था। लिहाजा उसको बाहर का रास्ता दिखाकर केएसएस सिक्यूरिटी को मौखिक रूप से काम करने के लिये हामी भर दी गई थी। लेकिन यह ठेका बाले बाले छह माह की जगह डेढ़ साल से अधिक समय तक खिंच गया। आज भी मंदिर प्रबंध समिति टेंडर जारी करने की जगह एक सप्ताह में जारी कर देंगे का राग अलाप रही है।

पहले भी बन चुके हैं वीडिया

सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल करने का टें्रड इस कदर लोगों को पागल किये हुए है कि फिल्मी गानों पर कहां पर डांस कर रहे हैं। इस बात से लोग अनभिज्ञ रहते हैं। लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो अंजाने में गलती हो गई बोलकर माफी मांग लेती हैं। पहले भी चार वाकये मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस के हो चुके हैं। हाल ही में मंदिर के गर्भगृह के अंदर और ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में इस तरह का डांस मॉडल और युवतियां कर चुकी हैं। जिन पर मंदिर प्रबंध समिति ने नोटिस और एफआईआर की कार्रवाई की थी।

Next Post

आरएसएस के लोग जय सिया राम नहीं बोलते, क्योंकि उनके संगठन में महिलाएं नहीं हैं : राहुल

Fri Dec 2 , 2022
आगर मालवा, अग्निपथ। भगवान राम ने किसी के साथ अन्याय नही होने दिया, राम मजदूर, व्यापारी सब को साथ लेकर चलते थे। उन्होने हर वर्ग की रक्षा की। महात्मा गांधी हे राम बोलते थे, इसका मतलब यह हैं कि जो भावना हमारे मन में हैं, उसे लेकर हम जिंदगी जिएं। […]