60 विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली है सनद
शाजापुर, अग्निपथ। शासकीय विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सनद लेने में आ रही परेशानियों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता विधि महाविद्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान प्राचार्य की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को समझाईश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्राचार्य की गलती के कारण 60 छात्र-छात्राओं को सनद नहीं मिल पा रही। वहीं नाराज छात्रों को तहसीलदार सुनील जायसवाल ने शीघ्र ही सनद दिलवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन उसके बाद भी परिषद के कार्यकर्ता नहीं मानें और कलेक्टर से चर्चा की मांग करने लगे।
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था जिस पर आक्रोशित कार्यकर्ता इन तीनों में से किसी एक अधिकारी से बात करने की जिद पर अड़ और इसी कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक नारेबाजी और हंगामा होता रहा। एसडीएम नरेंद्रनाथ पाण्डेय ने मोबाइल पर परिषद के संगठन मंत्री सत्यम वर्मा से बात की और बताया कि आज कोई अधिकारी नहीं है, इसलिए तहसीलदार को चर्चा के लिए भेजा है। इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए। इस दौरान अभिषेक परमार, नगर महामंत्री आदित्य राठौर सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
सीएम के आगमन पर होगा आंदोलन
21 दिसंबर को शाजापुर में सीएम शिवराजसिंह चौहान का प्रस्तावित कार्यक्रम है और अखिल विद्यार्थी परिषद ने उस दिन आंदोलन की चेतावनी दी है। विद्यार्थी परिषद ने बताया कि 21 तक छात्रों की सनद नहीं आई तो सीएम के सामने ही आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि शासकीय विधि महाविद्यालय 2016 से एक पृथक महाविद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है और 2019 से महाविद्यालय हाईवे बायपास पर नए भवन में शिफ्ट भी हो चुका है। इसके पहले यह महाविद्यालय पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय की बिल्डिंग में संचालित हो रहा था। विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय नये भवन में शिफ्ट हो गया है, लेकिन इसके बाद भी विद्यार्थियों को सनद अब तक नही मिली है।
एबीवीपी का आरोप है कि सनद मिलने में आई रूकावट के जिम्मेदार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके कनेरिया हैं, जिन्होंने बार काउंसिल ऑफ इण्डिया की वैधानिक कार्रवाई पूरी नही की और इसका खामियाजा विद्यार्थियों भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन में शीघ्र ही समस्या हल किए जाने की मांग की गई।