भस्मारती के बाद श्रद्धालुओं के मोबाइल पर आएगा फीडबैक फोन और फार्म

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का 1500 की टिकट के बाद भस्मारती की कालाबाजारी रोकने का प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने और दर्शन करने आते हैं। बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से परमिशन बनवा कर ही भस्म आरती में प्रवेश लिया जाता है। भस्म आरती में दलालों के द्वारा श्रद्धालुओं को परमिशन बनवाने के नाम से मोटी रकम ली जाती है। हर दिन किसी न किसी श्रद्धालु के साथ भस्मारती के नाम पर ठगी की जाती है। इसको रोकने के लिये अब भस्मारती समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के मोबाइल पर फोन और फीडबैक फार्म भी आयेगा। जिसमें परमीशन किसने करवाई इसका आप्शन भी होगा।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही एक नया प्रयोग करने जा रही है। जिससे भस्म आरती परमिशन को लेकर हो रही कालाबाजारी पर रोक लगेगी। साथ ही श्रद्धालुओं के अनुभव का फायदा भी मिलेगा। एक दो दिन के बाद से ही सुविधा शुरू होगी। जिसके तहत भस्म आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं के पास मैसेज या फोन आएगा जिसमे 5 सवाल पूछे जायेंगे। इसमें ये भस्म आरती के अनुभव के साथ साथ ये भी पूछा जायेगा कि आपकी आरती की परमिशन किसने बनवाई और इसके लिए आपसे कितनी राशि ली गई है।

फीडबैक मैसेज और आयेगा फोन, पूछेंगे 5 सवाल

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते है। भस्म आरती के नाम कई लोगो के साथ ठगी की घटना आये दिन होती है। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब महाकाल मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि जल्द ही महाकाल मंदिर के काल सेंटर से फोन द्वारा श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही परमिशन करवाने वाले सभी श्रद्धालुओं के पास एक फीडबैक मैसेज भी भेजा जाएगा। जिसको श्रद्धालु भर कर देंगे। इस मैसेज में महाकाल मंदिर और भस्म आरती से जुड़े 5 सवाल होंगे जिनको भरकर श्रद्धालु देंगे।

भस्म आरती कालाबाजारी पर लगेगी रोक

महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में भस्म आरती करना चाहते हैं। लेकिन रोजाना मात्र 1600 भक्तों को ही आरती के लिए अनुमति मिलती है। ऐसे में कई लोग आरती के नाम पर भोले भाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। कई भक्तों ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अब मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि जिस भक्त का परमिशन करते समय नंबर डाला गया था उसके पास फोन और एसएमएस के माध्यम से सारी जानकारी ली जाए और उनसे 5 सवालों के उत्तर पर मंथन कर मंदिर की व्यवस्था को ठीक किया जा सके।

कौन से हैं वो सवाल

भस्म आरती के ख़त्म होने के बाद शामिल होने वाले भक्तों के पास 2 से 3 घंटे के बीच एक फीडबैक फ़ार्म आएगा जिसमे 5 सवाल होंगे। इन सवालों के जवाब से मंदिर समिति अपनी व्यवस्था को दुरस्त करेगी। इस पैटर्न पर होंगे सवाल-

  • 1. भस्म आरती में आपका अनुभव कैसा था
  • 2. भस्म आरती की परमिशन आपने किसके माध्यम से करवाई
  • 3. भस्म आरती की परमिशन के लिए आपको कितना शुल्क देना पड़ा
  • 4. कोई असुविधा तो नहीं हुई
  • 5. आरती की परमिशन के लिए आपसे तय शुल्क से ज्यादा रुपए की डिमांड तो नहीं की गई।

Next Post

बिनोद मिल की जमीन से हटने लगे मकान

Sat Dec 3 , 2022
रहवासियों ने खुद ही खाली किए घर, आज भी जारी रहेगी कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल की चाल से कच्चे-पक्के मकान हटाने की शुरूआत हो गई है। मुहीम के पहले दिन शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। चाल में रहने वाले अधिकांश परिवारों ने खुद […]