बिनोद मिल की जमीन से हटने लगे मकान

रहवासियों ने खुद ही खाली किए घर, आज भी जारी रहेगी कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल की चाल से कच्चे-पक्के मकान हटाने की शुरूआत हो गई है। मुहीम के पहले दिन शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। चाल में रहने वाले अधिकांश परिवारों ने खुद ही अपना सामान बाहर निकाला और अपने हाथों से ही अपने मकानों को तोडक़र टीन-टप्पर निकाल लिए। शाम तक चाल के 30 से ज्यादा मकान ढहाए जा चुके थे। रविवार सुबह भी जमीन को रिक्त कराने की कार्यवाही जारी रहेगी।

शुक्रवार शाम को राजस्व विभाग द्वारा विनोद मिल की चाल में मकानों को खाली कराने की अंतिम मुनादी करा दी गई थी। रात से ही पुलिस फोर्स भी मिल की जमीन पर तैनात कर दिया गया था। सुबह करीब 6 बजे ही एडीएम संतोष टेगौर विनोद मिल की चाल में पहुंच गए थे। एडीएम के पहुंचने के बाद दूसरे अधिकारी और मकान तोडऩे वाली गैंग यहां पहुंची। मिल परिसर में करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस माहौल के बीच सुबह 8 बजे से चाल में रहने वाले परिवारों ने खुद ही अपने सामान बाहर निकालकर सडक़ पर रखने की शुरूआत कर दी। किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।

सख्ती के बाद लोगों ने खुद खाली किए आशियाने

दो हिस्सों में बंटी है चाल

बिनोद मिल की चाल दो हिस्सों में बंटी हुई है। पुराने सख्याराजे प्रसूतिगृह के ठीक पीछे 30 टापरियां बनी हुई थी, इन्हें शनिवार शाम तक पूरी तरह से हटा दिया गया था। वनखंडी हनुमान मंदिर के नजदीक वाले हिस्से में भी 67 मकान बने हुए है। इनमें रहने वाले अधिकांश लोग भी पूरे दिन मकानों से सामान खाली करने में जुटे रहे।

जनप्रतिनिधियों ने छोड़ा शहर

बिनोद मिल की चाल की जमीन को रिक्त कराने के प्रशासनिक आदेश के बाद से ही चाल के रहवासी लगातार आंदोलन कर रहे थे। विधायक पारस जैन और सांसद अनिल फिरोजिया के घरों का भी घेराव किया गया था। शनिवार सुबह जब मिल की चाल तोडऩे की मुहीम शुरू हुई, उस वक्त सांसद अनिल फिरोजिया, उच्चशिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव और उत्तर के विधायक पारस जैन तीनों ही जनप्रतिनिधि शहर में मौजूद नहीं थे। पारस जैन सोमवार को, उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव रविवार सुबह उज्जैन लौटेंगे।

मकान दिखाए, किसी को पसंद नहीं आए

शहर की प्रत्येक निजी कॉलोनी में कॉलोनाइजर को कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए कुछ मकान आरक्षित करके रखना होते है। विनोद मिल की चाल के रहवासियों को भी राजस्व अधिकारियों ने आगर रोड़ स्थित शिवांश पैराडाईज और हामूखेड़ी की महाकाल एवेन्यू कॉलोनी में आरक्षित मकान(फ्लैट) दिखाए थे। इन मकानों को आवंटित कराने के लिए चाल के रहवासियों को कलेक्टर गाईड लाईन से निर्धारित रकम जमा कराना होगी। शाम तक शिवांश पैराडाइज में 24 परिवार शिफ्ट होने की जानकारी सामने आई है। महाकाल एवेन्यू में 33 फ्लैट रिक्त है, रविवार सुबह यहां भी कुछ परिवार शिफ्ट होंगे।

समाजसेवियों ने बंटवाया भोजन

बिनोद मिल की चाल में रहने वाले परिवारों के सदस्य शनिवार सुबह से ही सडक़ पर सामान जमकार बैठे थे। बच्चें सामान की रखवाली करने में जुटे थे और बड़े घरों से जरूरी सामान, टीन-टप्पर, ईंटे आदी निकालने के काम में लगे थे। समाजसेवा करने वाले कुछ लोगों की मदद से इन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया।

Next Post

मक्सीरोड पर पिकअप ने 2 बाइक को मारी टक्कर; बच्चे और महिला की मौत

Sat Dec 3 , 2022
चालक मौके से भागा उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर शनिवार दोपहर पिकअप ने 2 बाइक को टक्कर मार दी। एक पर दंपति दूसरी पर मामा-भांजा सवार थे। दुर्घटना में महिला और मासूम की मौत हुई है। पंवासा पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम […]