सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखने का दावा
उज्जैन,अग्निपथ। शहर में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। यहीं वजह है कि तीन दिन में दूसरे जैन मंदिर में वारदात हो गई। घटना धन्नालाल की चाल स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में हुई है। यहां से चोर करीब चार लाख का शिखर ले उड़े। मामले में नीलगंगा पुलिस जांच कर रही है।
धन्नालाल की चाल स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर 3 दिसंबर तडक़े 4 से 5.30 बजे के बीच शिखर चोरी हो गया। मंदिर समिति सदस्य योगेंद्र जैन ने बताया कि शिखर पर सोने का पानी चड़ा था और उसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए थे। उन्होंने कहा कि मंदिर पर लगे सीसी टीवी कैमरे में दो चोर कैद हुए है। दोनों बाइक से आए थे और संभवत: एक ने उपर जाकर शिखर चुराया है। मामले में शनिवार को नीलगंगा थाने में शिकायत की है। जैन के अनुसार मंदिर में पूर्व में भी चोरी हुई थी,जिसकी रिपोर्ट लिखाने के बावजूद अब तक चोर नहीं पकड़ा जा सका है।
मूर्ति चुराने वालों का सुराग नहीं
सर्वविदित है 1 दिसंबर को नयापुरा स्थित श्रेयांशनाथ जैन मंदिर में भी वारदात हुई थी। चोर साईड के दरवाजे का सेंटर लॉक तोडक़र घुसे तीन अष्टधातू प्रतिमा और दानपेटी में से करीब 25 हजार रुपए ले गए। काफी तलाशने के बाद भी रविवार तक चोरों का सुराग नहीं मिला है। मामले में टीआई गगन बादल ने बताया कि संदिग्ध लोगों के फिंगर प्रिंट लिए है। कोशिश कर रहे हे जल्द चोरों को पकड़े जा सके।
एक और जैन मंदिर में चोरी होने की जानकारी सामने आई है। चोरों को पकडऩे का प्रयास कर रहे है।
– सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसएसपी