फेज-2 निर्माण कार्य के चलते 1500 टिकट विंडो सहित प्रोटोकाल कार्यालय को फेसलिटी सेंटर में चलाने की दरकार
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण कार्य के तहत फेज-2 का निर्माण कार्य होना है। यह निर्माण कार्य अब महाकालेश्वर मंदिर के सामने और बड़ा गणेश मंदिर के लाइन में चलेगा। ऐसे में इस सडक़ पर स्मार्ट सिटी द्वारा मकान तोडऩे की कार्रवाई कर 5 मकानों को तोड़ा जा चुका है और दो मकान और तोड़े जाने हैं। ऐसे में यहां पर निर्माण कार्य होने के चलते अफरा तफरी का माहौल पसरा हुआ है। यहां से प्रवेश गेट सहित 1500 टिकट विंडो सहित प्रोटोकाल कार्यालय को हटाया जाना आवश्यक हो गया है।
आगामी दिनों में स्मार्ट सिटी द्वारा अन्नक्षेत्र को भी जमींदोज किया जाना है। ऐसे में प्रोटोकाल कार्यालय सहित 1500 और 250 रुपये टिकट काउंटर को यहां से स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है। निर्माण कार्य के चलते यहां पर चार नंबर गेट के सामने स्थित पांच मकान सहित दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसका मलबा भी यहां पर अभी तक पड़ा हुआ है। अभी दो मकानों को और ध्वस्त किया जाना है। ऐसे में मलबा उठने में समय लगेगा। हालांकि जेसीबी की सहायता से मलबे को एक ओर कर दिया गया है। ताकि लोगों को आवाजाही चलती रहे। लोगो ंको यहां से निकलना मुश्किल भरा हो गया है।
दूसरी ओर की एक सडक़ बंद
बड़ा गणेश मंदिर के आगे स्थित अन्नक्षेत्र में स्मार्ट सिटी ने सडक़ निर्माण काया्र शुरू कर दिया गया है। अन्नक्षेत्र को हटाने के लिये भी वर्क आर्डर जारी हो गया है। ऐसे में इस पूरे क्षेत्र में निर्माण कार्य तोडऩे से लेकर बनाये जाने तक का काम चलेगा, जिसमें समय लगेगा। स्मार्ट सिटी ने पहले से ही अन्नक्षेत्र से लेकर हरसिद्ध मंदिर चौराहा तक सडक़ के एक ओर की सडक़ को आम लोगों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि निर्माण सामग्री लेकर वाहन निकलें तो किसी को कोई परेशानी न हो सके।
आगे अन्नक्षेत्र के साथ प्रोटोकाल कार्यालय टूटेगा
आगामी दिनों में अन्नक्षेत्र में स्थित प्रोटोकाल कार्यालय को भी नवनिर्माण के चलते जमींदोज किया जाएगा। ऐसे में फिर से यहां से इस व्यवस्था को हटाना पड़ेगा। कुछ माह पूर्व ही इसको फेसलिटी सेंटर से हटाकर निर्माण के चलते यहां पर स्थापित किया गया है। लेकिन स्मार्ट सिटी का फरमान इस क्षेत्र को जमींदोज करने का पहुंच चुका है। ऐसे में यहां से 1500, 250 रुपये टिकट और प्रोटोकाल कार्यालय को प्रशासनिक कार्यालय के सामने फेसेलिटी सेंटर में स्थित प्रोटोकाल कार्यालय से फिर से शुरू करना पड़ेगा। कोई हादसा श्रद्धालुओं के सामने घटित न हो जाए इसलिये इस अफरा तफरी से बचने के लिये प्रोटोकाल कार्यालय सहित टिकट विंडो को यहां से जल्द से जल्द हटाया जाना ही ठीक रहेगा।