महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक में निर्णय: लड्डू प्रसादी के भाव बढ़े, अब मिलेगी 360 रु. किलो

परिसर में 20 से मोबाइल प्रतिबंधित

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में कई एजेंडों पर बात की गई। विशेषकर मंदिर में जाने वाले मोबाइल को प्रतिबंधित करने को लेकर एकराय बनी। अगले पखवाड़े से इस पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। वहीं लड्डू प्रसादी में घाटा को पूरा करने के लिये इसके भाव 360 रु. किलो करने पर निर्णय हुआ।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को लड्डू प्रसादी में घाटा हो रहा है। इसकी लागत 374 रु. प्रतिकिलो पड़ रही है। लिहाजा 300 रुपये प्रतिकिलो बेचे जाने पर भी 74 रुपये के घाटे तो देखते हुए इसके भाव बढ़ाने पर एकराय बनी है। इसको दो तीन दिन में 360 रु. प्रतिकिलो बेचे जाने पर निर्णय हुआ है। इसके बावजूद इसमें 14 रु. का घाटा मंदिर समिति झेलेगी। वहीं निर्माण, लेखा के अनुमोदन को लेकर काफी समय इसमें मंदिर प्रबंध समिति का खींच गया।

20 से मोबाइल प्रतिबंधित

मोबाइल के दुरुपयोग और इससे जमा भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार हुआ। आगामी 20 दिसम्बर से मंदिर परिसर में वीवीआईपी, पुजारी, श्रद्धालु कोई भी मोबाइल मंदिर के अंदर नहीं ले जा पाएगा। इसी तरह गर्भगृह में भी मोबाइल ले जाने पर सख्ती करने के बारे में विचार विमर्श हुआ।

सिक्यूरिटी का टेंडर निकलेगा

विगत 18 महीने से पेंडिंग मंदिर की सुरक्षा का टेंडर को इस बार निकालने पर भी विचार विमर्श हुआ। 15 से 20 दिन के अंदर सिक्यूरिटी का टेंडर जारी कर दिया जायेगा। अभी तक मंदिर की सुरक्षा केएसएस कंपनी संभाल रही है। इसके पास सफाई का भी टेंडर है। इसके साथ ही उज्जैन दर्शन के लिये डबल डेकर बस चलाने को लेकर भी निर्णय हुआ है।

कर्मचारी रहेंगे ड्रेसकोड में

मंदिर के कर्मचारियों की ड्रेसकोड निर्धारित है। लेकिन ड्रेस का पैसा जारी करने के बाद भी कई कर्मचारी डे्रसकोड में मंदिर नहीं आते हैं। इन पर ड्रेसकोड का पालन सख्ती से करवाया जायेगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर कर्मचारियों को ड्रेसकोड से पहचानकर अपनी परेशानी साझा कर सकेंगे।

चार प्रीपेड बूथों से मिलेगा ईरिक्शा टिकट

शहर के चार प्रीपेड बूथों से श्रद्धालुओं को महाकाल लोक में चलने वाले ईरिक्शा का टिकट मिल पाएगा। बैठक में नानाखेड़ा, हरसिद्धि मंदिर, रेलवे स्टेशन और त्रिवेणी संग्रहालय में प्रीपेड बूथ बनाकर यहां से टिकट विक्रय किये जाएंगे। ताकि श्रद्धालु इन चारों जगहों में से जहां पर भी हो वहां से अपनी सुविधानुसार टिकट ले सके। बैठक में, कलेक्टर आशीषसिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महापौर मुकेश टटवाल, महंत विनीतगिरीजी, समिति सदस्य राजेन्द्र गुरुजी, बबलू गुरु, राम शर्मा, नगरनिगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी कार्यपालन यंत्री, महाविद्यालय प्राचार्य, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित मंदिर के अधिकारी मूलचंद जूनवाल उपस्थित रहे।

Next Post

महाकाल घाटी से हटाए दो मकान, अब तक 7 तोड़े

Mon Dec 5 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के नजदीक बड़ा गणेश मंदिर की घाटी पर बने दो ओर मकानों को सोमवार को राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने हटा दिया है। दोनों ही मकान एक ही परिवार के थे। इस घाटी पर अब केवल एक ही मकान शेष रह गया […]