भाजयुमो नेता ने मांगी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रिश्वत

5 हजार लेकर न काम कराया, न वृद्ध को रुपए लौटाए, मारपीट भी की

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री रहे सचिन वर्मा और उनकी पत्नी निशा वर्मा पर कालापत्थर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजूर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान की राशि स्वीकृत कराने के एवज में रूपए मांगने का आरोप लगाया है। इस वृद्ध का कहना है कि उसने सचिन वर्मा को योजना में स्वयं के मकान की स्वीकृति कराने के लिए 5 हजार रूपए दिए थे। काफी वक्त के बाद भी जब राशि मंजूर नहीं हुई तो सचिन वर्मा से रूपए वापस मांगे। इसके बाद सचिन वर्मा और उनकी पत्नी निशा सहित अन्य लोगों ने बुजूर्ग के साथ मारपीट की थी। इस घटना के कुछ वीडियों फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।

सोमवार की शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में नानाखेड़ा के नजदीक कालापत्थर में रहने वाले 65 साल के बुजूर्ग रमेश वाडिया ने आरोप लगाया कि सचिन वर्मा ने इलाके के अन्य भी कई लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रूपए वसूले है। वाडिया ने बताया कि पिछले दिनों जब मैंने अपने रूपए वापस मांगे तो मेरे साथ मारपीट की गई, इसके अलावा मुझ पर झूठे आरोप भी लगाए गए।

रमेश वाडिया ने कहा कि मेरी उम्र 65 साल है, मैं विकलांग हूं। ठीक से चल भी नहीं सकता, किसी के साथ छेड़छाड़ करने की तो सोच भी नही सकता। उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना के बाद मैं बहुत व्यथित हो गया था, आत्महत्या करने का विचार मन में आ रहा था लेकिन बच्चों की तरफ देखकर हिम्मत नहीं कर सका।

जोन कर्मचारी पर भी लगे आरोप

रमेश वाडिया के साथ प्रेस कांफ्रेस में शामिल हुए काला पत्थर के ही एक रहवासी दीपक जाटवा ने जोन क्रमांक 6 नानाखेड़ा पर पदस्थ कर्मचारी दीपक पर भी आवास योजना में मंजूरी के एवज में रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए है। दीपक जाटवा ने कहा कि जोन का कर्मचारी इलाके के लोगों का योजना आवेदन पहुंचने के बाद उन्हें फोन कर स्वीकृति के एवज में 10 हजार रूपयों की मांग करता है।

यह मेरे खिलाफ षडय़ंत्र

भाजयुमो नेता सचिन वर्मा ने वृद्ध रमेश वाडिया द्वारा लगाए गए आरोपो का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वाडिया आदतन शराबी है, क्षेत्र में उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए थे इस वजह से आसपास रहने वाली महिलाओं ने उन्हें पीटा था। वाडिया द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है। सचिन वर्मा ने कहा कि इलाके की कई सारी महिलाओं के साथ रमेश वाडिया के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में शिकायती आवेदन दिया है। वर्मा ने कहा कि राजनैतिक विरोधियों द्वारा वाडिया का इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ षडय़ंत्र किया गया है।

Next Post

पेट्रोल भरवाकर लौट रही युवती को डंपर ने रौंदा

Mon Dec 5 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर सोमवार सुबह 8 बजे पेट्रोल भरवाकर लौट रही युवती को डम्पर ने रौंद दिया। युवती की मौके पर मौत हो गई। चालक डम्पर छोडक़र भाग निकला। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि मारूति शोरूम के सामने एक्टिवा सवार युवती को तेजगति से दौड़ते ड पर ने […]