उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर सोमवार सुबह 8 बजे पेट्रोल भरवाकर लौट रही युवती को डम्पर ने रौंद दिया। युवती की मौके पर मौत हो गई। चालक डम्पर छोडक़र भाग निकला।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि मारूति शोरूम के सामने एक्टिवा सवार युवती को तेजगति से दौड़ते ड पर ने रौंद दिया था। ड पर का पहिया युवती के ऊपर से निकल गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवती की मौत हो चुकी थी। चालक डम्पर छोडक़र भाग निकला था। युवती की पहचान करने पर सामने आया कि वह हामूखेड़ी की रहने वाली मोनिका पिता राजू सियोते (18) है। परिजनों ने बताया कि घरों में साफ सफाई का काम करती थी। सुबह पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल भरवाने गई थी। पिता काम से चले गये थे। मोनिका वापस घर लौट रही थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। डम्पर जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।
पुत्र वियोग में पिता ने खाया जहर
उज्जैन, अग्निपथ। 4 साल पहले हुई पुत्र की मौत से दुखी पिता ने 2 दिन पहले जहर खा लिया था। जिसकी उपचार के बाद मौत हो गई।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम दताना में रहने वाले वीरेन्द्र पिता चंद्रसिंह बैस का परिजन 2 दिन पहले उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसने जहरीला पदार्थ खाया था। रविवार-सोमवार रात वीरेन्द्र की मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि वीरेन्द्र का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। 4 साल पहले पुत्र आकाश की तलाब में डूबने हुई मौत के बाद से वह तनाव में रहने लगा था। वह खेती का काम करता था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।