स्मैकची ने की थी जैन मंदिर में चोरी, रिमांड पर लिया
उज्जैन,अग्निपथ। नयापुरा जैन मंदिर में चोरी करने वाला बड़े ही नाटकीय तरीके से पकड़ा गया। हुआ यंू कि स्मैक के लिए चोरी करने वाले बदमाश ने जिससे 10 हजार रुपए में प्रतिमा का सौदा किया उसी ने जीवाजीगंज पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मूर्ति बरामद कर मंगलवार शाम आरोपी को रिमांड पर लिया है।
नयापुरा के श्रेयांशनाथ जैन मंदिर में 2 दिसंबर को तडक़े चोरी हो गई थी। चोर साईड के दरवाजे का सेंटर लॉक तोडक़र सोने की समझ पाश्र्वनाथ, आदिनाथ और शांतिनाथ भगवान की अष्टधातू की तीन छोटी प्रतिमा,दो अष्ट मंगल,दान पेटी से 25 हजार रुपए ले गया था। मामले में पुलिस ने भैरुनाला हरिजन बस्ती के राजा पिता सुरेश सांगते (30) को पकड़ा। उससे प्रतिमा व अष्ट मंगल बरामद हो गए,लेकिन रुपए नहीं मिले। इस पर पुलिस ने उसे मंगलवार को कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर ले लिया।
मूर्ति दिखाना भारी पड़ा
जैन मंदिर में चोरी करने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस संदिग्ध लोगों फिंगर प्रिंट लेने के साथ आदतन चोरों पर नजर रख रही थी। उन्हें मुखबीर से पता चला कि राजा प्रतिमा बेंचने के लिए घूम रहा है। इस पर मुखबिर ने राजा से 10 हजार रुपए में आदिनाथ जी की प्रतिमा का सौदा किया। प्रतिमा लाते ही पुलिस ने उसे दबोचा और उसके घर की पलंग पेटी से अन्य सामान बरामद कर लिया।
स्मैक के लिए की चोरी
राजा ने कबूला कि स्मैक के लिए पैसे नहंी होने पर वह चोरी करने के लिए घूम रहा था। जैन मंदिर सूना देख सब्बल से लॉक तोड़क़र वारदात कर दी। राजा की मॉ कमलेश नगर निगम में सफाईकर्मी है। पुलिस रिकार्डनुसार राजा 2007 से चोरी कर रहा है। उस पर 10 केस दर्ज हो चूके है। चोरी के खुलासा में टीआई गगन बादल,प्रआ.मुकेश मुनिया,चंद्रपाल आरक्षक श्याम व मनीष की मुख्य भूमिका रही है।
शिखर चोर का सुराग नहीं
सर्वविदित है 3 दिसंबर को तडक़े धन्नालाल की चाल स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन से चोर स्वर्ण पालिश युक्त करीब 4 लाख का शिखर चोरी हो गया था। मामले में नीलगंगा पुलिस ने दो दिन बाद अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया। सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों के फूटेज भी सामने आ गए। बावजूद अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है।