2 सूने मकानों के चोरों ने तोड़े ताले

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। चोर रात में ठंड का फायदा उठा रहे है। सोमवार-मंगलवार रात 2 सूने मकानों के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दे दिया। नागझिरी थाना क्षेत्र की शिवांश सिटी में मंगलवार सुबह 2 मकानों के ताले टूटे दिखाई देने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसआई लिवान कुजूर मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि मकानों में रहने वाला परिवार शादी में शामिल होने के लिये महाराष्ट्र गया हुआ है। आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। लेकिन कैमरे लगे होना सामने नहीं आए। एसआई कुजूर के अनुसार चोरी गये सामान का पता नहीं चल पाया है। दोनों परिवारों के आने पर चोरी गये सामान का आंकलन हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

9 दिन बाद दर्ज किया प्रकरण

ऋषिनगर में 26 नव बर को विनोद पिता रतनलाल के मकान में हुई चोरी के मामले में माधवनगर पुलिस ने 9 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया है। चोरों ने ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रूपये नगद चोरी किये थे। पुलिस के अनुसार परिवार शहर से बाहर गया था। लौटने के बाद सामान का आंकलन होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में 2 नाबालिग संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

भाजपा नेता ने गोपाल मंदिर प्रबंधक पर किया हमला,केस दर्ज

उज्जैन,अग्निपथ। एक भाजपा नेता ने पुत्र व दोस्त के साथ मिलकर मंगलवार शाम गोपाल मंदिर के प्रबंधक पर हमला कर दिया। घटना में एक युवक घायल हुआ है। विवाद मंदिर का गेट जबरन खुलवाने का प्रयास करने की बात पर हुआ। मामले में खाराकुआं पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अजय पिता राजेंद्र ठकानी गोपाल मंदिर के प्रबंधक है। उन्होंने प्रतिबंध के चलते मंदिर का पिछला गेट बंद कर रखा है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे भाजपा नेता लोकेंद्र मेहता ने उनसे गेट खोलने का कहा। मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। इस पर लोकेंद्र ने पुत्र राज व दोस्त राघव नागर के साथ मिलकर ठकानी पर शिल्ड से हमला कर दिया। हमले में ठकानी का भाई अक्षय घायल हो गया। मामले में अजय की रिपोर्ट पर लोकेंद्र सहित तीनों के खिलाफ धारा 452,323,294,506 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।

Next Post

जिससे प्रतिमा का सौदा किया उसी ने पकड़वा दिया, मूर्ति बरामद

Tue Dec 6 , 2022
स्मैकची ने की थी जैन मंदिर में चोरी, रिमांड पर लिया उज्जैन,अग्निपथ। नयापुरा जैन मंदिर में चोरी करने वाला बड़े ही नाटकीय तरीके से पकड़ा गया। हुआ यंू कि स्मैक के लिए चोरी करने वाले बदमाश ने जिससे 10 हजार रुपए में प्रतिमा का सौदा किया उसी ने जीवाजीगंज पुलिस […]