पीछे छुप जायेगा आकर्षक मंदिर, मुख्य सडक़ से ठीक सामने ठेठ खड़ा देगा दिखाई
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालुओं को 5 जी सेवाएं देने के लिये महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में टॉवर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिये यहां पर बने शिव मंदिर के आगे टॉवर लगाने के लिये गड्ढा खोदकर कालम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शिव मंदिर के आगे टॉवर लग जाने से यह पूरी तरह से इसके पीछे ढंक जायेगा। बाहर की सडक़ से भी यह ठेठ सामने खड़ा दिखाई देकर खूबसूरती को खत्म करेगा।
बड़ा गणेश मंदिर के आगे महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जा रहा है। दूसरे फेज का कार्य यहां पर तेजी से शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा अन्नक्षेत्र को हटाने का अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है। अन्नक्षेत्र के ठीक सामने महामंडलेश्वर विश्मात्मानंदजी द्वारा बनवाया गया शिव मंदिर भी है। मंदिर प्रशासन के अधिग्रहण के बाद यहां पर मंदिर द्वारा अन्नक्षेत्र का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन अब यहां पर ग्रीन एरिया विकसित करने के लिये फेज-2 विस्तारीकरण कार्य को यहां पर शुरू कर दिया गया है।
महाराजवाड़ा स्कूल से लेकर छोटा रूद्रसागर तक का काम फेज-2 में शुरू किया गया है। अन्नक्षेत्र के ठीक मुख्य गेट से लेकर हरसिद्धि की पाल को जोडऩे वाली सडक़ तक नई सडक़ बनाई जा रही है। आगामी दिनों में अन्नक्षेत्र को जमींदोज कर दिया जायेगा। लेकिन इस आकर्षक शिव मंदिर के सामने 5 जी टॉवर बनाकर इसकी खूबसूरती को खत्म किया जा रहा है।
आगे टॉवर, पीछे दब जायेगा मंदिर
महाकाल लोक में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 5 जी सेवा का उदघाटन करने के लिये आयेंगे। इसको देखते हुए तेजी से महाकाल लोक, महाकालेश्वर मंदिर और अन्नक्षेत्र के शिव मंदिर के आगे 5 जी टॉवर को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है। ठीक शिव मंदिर के आगे टॉवर के लिये गड्ढा खोद दिया गया है। इसमें सरिये डालकर ठीया बनाया जा रहा है। लेकिन टॉवर के बन जाने से यह खूबसूरत शिव मंदिर ढंक जायेगा। जबकि अन्नक्षेत्र में प्रवेश करते ही यह मंदिर सामने ही दिखाई देता है।
बड़ा गणेश मंदिर रोड से सामने देगा दिखाई
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की खूबसूरती बढ़ाने के लिये फेज-2 का निर्माण कार्य यहां पर स्मार्ट सिटी द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रीन एरिया विकसित किया जायेगा। लेकिन यहां पर इंजीनियरों द्वारा ऐसी प्लानिंग की गई है कि रिलायंस के 5 जी टॉवर को यहां पर स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जबकि बड़ा गणेश मंदिर से लेकर हरसिद्धि मंदिर चौराहे तक ठीक ठेठ 5 जी टॉवर खड़ा दिखाई देकर आकर्षण बिगाड़ेगा। इसकी जगह अन्नक्षेत्र के पीछे इतनी जमीन पड़ी हुई है। वहां पर 5 जी टॉवर लगाया जा सकता है।