पांच को जेल भेजा, तीन की तलाश
उज्जैन,अग्निपथ। कार्तिक मेले में युवक की हत्या के केस में बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस प्र्रशासन ने तीन आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए। मामले में पकड़ाए छह में से पांच आरोपियों को महाकाल पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं तीन अब तक गिरफ्त में नहीं आ सके है।
आगर निवासी दीपक उर्फ दीपू पिता लखन जादम 6 दिसंबर की रात कार्तिक मेले में हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिर तार कर लिया था, लेकिन तीन हाथ नहीं आए थे। घटना से लोगों के आक्रोश को देख पुलिस प्रशासन ने स त कार्रवाई का भरौसा दिलाया था। इसी के चलते गुरुवार सुबह 11 बजे सीएसपी ओपी मिश्रा, एसडीएम कल्याणी पांडे, टीआई गगन बादल फोर्स व निगम अमले के साथ गिरफ्त में आए नाबालिग सहित दो आरोपी व फरार अकिल के जूना सोमवारिया क्षेत्र स्थित मकान पर पहुंचे। कार्रवाई होते देख आरोपियों के परिजनों ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाई, लेकिन टीम ने अवैध होने पर तीनों के मकान ध्वस्त कर दिए।
पांच को जेल भेजा, तीन की तलाश
दीपू हत्याकांड मेंं पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी सलमान, जिशान, उस्मान, इरशाक, सलीम उर्फ सद्दाम व एक नाबालिग को पकड़ लिया था। पांच को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। मामले में पुलिस को अब अकील,शकील व इसरार पिता असरार की तलाश है। पुलिस प्रकरण में झूला मालिक इंदौर निवासी खालिक को भी आरोपी बना सकती है।
मामला एक नजर में
उल्लेखनीय है कि दीपू बुधवारिया निवासी मौसी के घर जन्मदिन मनाने आया था। वह 6 दिसंबर की रात रिश्तेदारों के साथ कार्तिक मेला देखने गया था। वहा नाव वाले झूले में उसकी कजिन बहनों पर मनचलो ने कमेंट कर दिए थे। इस पर उसने एक युवक को चांटा मार दिया था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने दीपू की हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित परिजनों व हिंदूवादी संगठनों ने शव मेले में ले जाकर विरोध जताते हुए झूले में तोडफ़ोड कर दी थी।