सांई पैलेस का खाना खराब निकला खाद्य विभाग ने कार्रवाई की

उज्जैन,अग्निपथ। फ्रीगंज स्थित सांई पैलेस रेस्टोरेंट पर खाद्य सामग्री का गुरुवार को खाद्य विभाग ने सेंपल भरा है। कार्रवाई खाना खराब देने की शिकायत पर की गई है।

फ्रीगंज निवासी अरुण जैन ने गुरूवार को मेहमान आने पर कालिदास मार्ग स्थित सांई पैलेस रेस्टोरेंट से एक दर्जन खाने के पैकेट मंगवाए थे। खाने में भेजी गई छाछ,कड़ी व आलू की सब्जी खाने से उनकी बहू की तबीयत खराब हो गई। जैन ने रेस्टोरेंट संचालक को इसकी शिकायत की तो उन्होंने खाना खराब निकलने पर वापस से इंकार कर दिया। नतीजतन जैन ने खाद्य विभाग को शिकायत कर दी। इस पर खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया टीम के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और रसोई चेक की। बाद में उन्होंने आटा,छाछ व घी का सेंपल भर दिया। देवलिया ने बताया कि खाद्य सामग्रियों की लेबोरेटरी में जांच करवाई जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान होटल संचालक के परिचित ने अधिकारियों पर दबाव डलवाने का भी प्रयास किया,जिस पर शिकायतकर्ता ने नाराजगी जताई।

सूचना पर आपत्ति

खास बात यह है कि पार्सल पैकेट पर नोट अंकित है कि आलू की सब्जी खराब निकलने पर कोई ग्यारंटी नहीं है। वापस नहीं की जाएगी। रेस्टोरेंट में भी इस तरह की सूचना लिखी है। यह देख खाद्य अधिकारी ने आपत्ती लेते हुए सूचना हटाने का कहा है। वहीं रेस्टोरेंट मालिक संजय रांका ने दावा किया है कि खाना पूरी तरह शुद्ध है। शिकायत झूठी है।

Next Post

सेवक गर्भगृह गेट पर कर रहे खुलेआम मोबाइल का उपयोग

Thu Dec 8 , 2022
कोई न रोकने वाला, न टोकने वाला, 20 दिसम्बर नजदीक उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवक बनकर कई लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। यहां पर सुबह से शाम तक इनका यही काम है। बदले में श्रद्धालु इनकी क्या सेवा करते होंगे, सहज ही अंदाजा लगाया […]