खेत में किशोर के हाथ कटे शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
देवास, अग्निपथ। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में चार दिन पहले मिली किशोर के हाथ कटे शव के मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। 15 साल के बेटे की हत्या कलियुगी बाप ने ही की। बाप को चाची के साथ रंगरेलियां मनाते देखने का खामियाजा किशोर को भुगतना पड़ा। पुलिस ने आरोपी बाप और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि 6 दिसम्बर को ग्राम बांगरदा (बरोठा) के सरपंच कैलाश ने थाना बरोठा पर सूचना दी गई कि मेहरबान चौहान के खेत पर एक अज्ञात बालक का शव झाडिय़ों में पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी बरोठा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिओम चौहान पिता मोहनलाल चौहान उम्र 15 साल निवासी बांगरदा थाना बरोठा के रूप में की।
ग्रामीणों से चर्चा करने पर पता चला कि मृतक एवं उसके परिवार का ग्राम बांगरदा एवं आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं था। मृतक हरिओम मासूम था किसी से भी कभी भी उसका कोई विवाद नहीं हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम प्रभारी के द्वारा गठित टीम को अलग-अलग कार्य सौंपे गये। जहां एक और तकनीकी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। वही अन्य दो टीमों के द्वारा गांव के लोगो से और मृतक के परिवार से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया।
बाप ने कबूला बेटे की हत्या करना
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूछताछ में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए लम्बी पूछताछ की। लगातार प्रयासो से अंतत: मृतक के पिता मोहनलाल ने अपराध करना स्वीकार कर लिया और बताया कि मैंने ही अपने पुत्र हरिओम चौहान की हत्या कर दी है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बरोठा में धारा 302,201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह था मामला
आरोपी मोहनलाल चौहान के चचेरे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसे बेटे हरिओम ने अपात्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वह किसी को बता न दे इस भय के कारण आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त दराता, रस्सी, मृतक की चप्पल एवं आरोपी के कपड़े जब्त किए है। पुलिस ने मोहनलाल चौहान पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 45 साल निवासी बागरदा थाना बरोठा और आशा भोसले पति राहुल चौहान उम्र 28 साल निवासी बागरदा थाना बरोठा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा शैलेन्द्र मुकाती थाना प्रभारी अजाक अंजू शर्मा, उनि कमल किशोर मालवीय, सउनि धर्मेन्द्र नागर प्रआर सुरेश चौहान, सुनील रावत, मनोज पटेल, सुरेश कुमावत, पूजा बामनिया, आरक्षक नरेन्द्र, सैनिक संजीव पटेल, शेखर पटेल थाना बरोठा एवं सायबर टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर सचिन चौहान सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा टीम को 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई।