बाइक चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक जब्त

धार, अग्निपथ। जिले के राजगढ़ में पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी जब्त की है। इन बाइक की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। बदमाशों ने धार, झाबुआ व इंदौर से चुराई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में वाहन चोरी करने वाले अपराधियो पर प्रभावी कारवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर त्वरित कारवाई करने के लिए एसपी आदित्य प्रतापसिहं व एएसपी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया। इसके तारतम्य में एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में राजगढ़ टीआई कमलसिंह पंवार द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबीर की सूचना पर आऱोपी मगन पिता नानबु अजनार निवासी बोरडाबरा थाना गंधवानी व संतोष पिता समरिया डावर निवासी नरवाली थाना टाण्डा को कुक्षी नाके के पास से गिरफ्तार कर थाना राजगढ़ क्षेत्र से चोरी गई अपाचे बाइक जब्त की गई। आरोपियों से पुछताछ की गई, इसमे आरोपियों द्वारा राजगढ़, मनावर, निसरपुर, गंधवानी, पेटलवाद व इंदौर से कुल 10 बाइक चोरी करना बताया। दोनों से जब्त की गई बाइक की कुल कीमत 8 लाख रुपए है। कारवाई में राजगढ़ टीआई कमलसिंह पंवार, चौकी प्रभारी तिरला एएसआई रविन्द्र चौधरी, रामसिंह हटीला, प्रधान आरक्षक विपिन, सरदार, आरक्षक लाखन, सत्यपाल, वीरेंद्र व सुनील का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मगन पिता नानबु अजनार जाति भील उम्र 19 साल निवासी बोर डाबरा थाना गंधवानी व सन्तोष पिता समरिया डावर जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष निवासी नरवाली थाना टाण्डा को कुक्षी नाके के पास से गिरफ्तार कर थाना राजगढ़ क्षेत्र से चोरी गई अपाचे मोटर सायकल जप्त की गई।

ये गाडिय़ां जब्त

  1. थाना राजगढ़ के अप क्र 567/22 मे टीवीएस अपाचे मोटर सायकल सफेद रंग की
  2. थाना राजगढ़ के अप क्र 477/22 मे हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल
  3.  थाना कुक्षी के अप क्र 529/21 मे टीवीएस अपाचे मोटर सायकल निले रंग की
  4.  थाना बाग क्षेत्र से चोरी गई एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल काले रंग की
  5. थाना मनावर के अप क्र 853/2020 मे हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल
  6. थाना गंधवानी के अप क्र 292/21 मे हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
  7. थाना पेटलावद झाबुआ के अप क्र 420/22 मे होण्डा सीबी शाईन मोटर सायकल
  8. थाना खजराना इंदौर के अप क्र 1118/22 मे बजाज पल्सर 200 सीसी मोटर सायकल
  9. थाना राजेन्द्र नगर इंदौर के अप क्र 75/22 मे बजाज पल्सर 160 सीसी मोटर सायकल
  10. थाना देपालपुर इंदौर के अप क्र 198/22 मे हिरो सीडी डिलक्स मोटर सायकल

Next Post

लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरता: प्रदेश के सभी कॉलेजों में कराई जांच कहीं नहीं पढ़ाई जा रही ये किताब

Fri Dec 9 , 2022
इंदौर, अग्निपथ। शासकीय नवीन लॉ कॉलेज में शिक्षकों पर लगे धार्मिक कट्टरता फैलाने के मामले में गाज गिरी है। साथ ही सबूत के तौर पर जिस किताब को अभाविप छात्र नेताओं ने पेश किया था, वो प्रदेश के अन्य कॉलेजों में तो नहीं पढ़ाई जा रही है, इसकी तस्दीक भी […]