कार नहीं हटाने पर हुआ था विवाद
उज्जैन,अग्निपथ। कार पार्किंग के विवाद में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला करने वाले काजीपुरा के युवक निकले। आरोपियों की पहचान सोशल मीडिया की डीपी से हुई है। जीवाजीगंज पुलिस ने शिनाख्त होते ही शुक्रवार रात उन्हें पकड़ लिया।
सुदामा नगर निवासी वार्ड 24 के भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास पर गुरुवार रात खाक चौक स्थित कृष्णा वाटिका के बाहर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया था। बदमाश श्रीवास के पेट में चाकू मारकर भाग गए थे। गंभीर चोट लगने के कारण रात को श्रीवास कुछ बता नहीं पाए थे। इस पर पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान का प्रयास किया।
इसी बीच शुक्रवार को श्रीवास ने फेसबुक,इंस्टाग्राम की डीपी पर लगे फोटो से हमलावरों को पहचान लिया। नाम सामने आने के बाद टीआई गगन बादल ने शाम को काजीपुरा निवासी हिमांशु मीणा, विश्वजीत मीणा, लक्ष्य मीणा, मनीष मीणा व गुमानदेव हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहने वाले फैजान को गिरफ्त में ले लिया।
ऐसे हुआ था विवाद
श्रीवास परिवार के साथ रात को कृष्णा वाटिका में परिचित के यहां शादी में गए थे। यहां कार पार्क करते समय कुछ युवकों ने उन्हें कार हटाने का कहा था। इसी बात पर मामूली बहस के बाद श्रीवास गार्डन में चले गए। इसी दौरान युवकों ने साथियों को बुला लिया और श्रीवास के कार्यक्रम से निकलते ही मारपीट कर पेंट में चाकू घोंप दिया। मौके पर मौजूद विधायक पारस जैन के गनमैन ने श्रीवास को बचाया और जैन ने अपनी कार से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना का पता चलते ही कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए थे।
सिर्फ एक आरोपी पर केस
पुलिस के मुताबिक आरोपी पढ़े लिखे है और खेती करते है। चार आरोपियों का पूर्व में कोई रिकार्ड नहंी है। सिर्फ विश्वजीत पर पूर्व में 188 की कार्रवाई हुई थी। उनका कहना है कि कार पार्क के लिए जगह नहीं देने पर विवाद होने पर श्रीवास ने अभद्रता कर धमकी दी थी। इसी के चलते घटना हुई है। अब सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।