आगर रोड पर करणी सेना का चक्काजाम
उज्जैन, अग्निपथ। छेड़छाड़, हमला और युवती को अगवा करने का प्रयास करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से नाराज करणी सेना ने शुक्रवार शाम आगररोड पर चक्काजाम कर दिया। एएसपी के आश्वासन के बाद करणी सेना ने मार्ग खाली किया।
तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में रहने वाली तृप्ति पिता प्रेमसिंह राठौर को बुधवार-गुरुवार रात अगवा करने का प्रयास करने और पूरे परिवार पर हमला करने वाले आशीष रघुवंशी के साथ उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने से नाराज करणी सेना ने चिमनगंज थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए शाम 5 बजे आगररोड मोहननगर चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। करणी सेना के डेढ़ सौ अधिक कार्यकर्ता और युवती के परिजनों करीब एक घंटे तक सडक़ पर बैठे रहे।
उनकी मांग थी कि हमला करने वालों पर स त कार्रवाई की जाए और मु य आरोपी को गिरफ्तार कर मकान तोड़ा जाएं। चिमनगंज टीआई जितेन्द्र भास्कर ने चक्काजाम कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहना था कि मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के आने और स त कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही चक्काजाम खत्म करेगें।
आगर रोड पर करणी सेना के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पूरे शहर का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। चक्काजाम का पता चलने पर एएसपी अभिषेक आनंद मोहन नगर चौराहा पहुंचे और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हमले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
मार्ग पर लगा लंबा जाम
करणी सेना के चक्काजाम के बाद मार्ग पर ल बा जाम लग गया। पुलिस को उज्जैन-आगर मार्ग का ट्राफिक डायर्वड करना पड़ा। लेकिन आफिस कार्यलयों की छुट्टी होने पर और शाम के समय घर लौटने वाले सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा डायर्वड किये गये मार्गो पर भी जाम की स्थिति बनी हुई थी।