महाकालेश्वर मंदिर के अभिषेक स्थल पर मंगलवार को हुआ था रामायण पाठ
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालु इस कदर हंगामा मचाते हैं, जोकि देखने लायक होता है। भगवान के दरबार में सुंदरकांड करने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लाइन में चलने वाले श्रद्धालु अभिषेक स्थल से गुजरते हुए यहां पहुंचकर भौंडा डांस कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ का आलम भी मचा हुआ था। ऐसा लगता है कि मंदिर के अंदर की व्यवस्था संभालने के लिये पर्याप्त संख्या में अधिकारी नहीं हैं।
भगवान का भी एक प्रोटोकाल होता है। इसके अनुसार पूजा, दर्शन, अभिषेक चलता है। लेकिन मंदिर के अभिषेक स्थल पर सुंदरकांड में भौंडा श्रद्धालुओं का डांस करना कतई उचित नहीं माना जा सकता। पिछले मंगलवार को रात्रि के समय सुंदरकांड का आयोजन किया गया था। यह आयोजन अभिषेक स्थल पर किया जा रहा था।
सुंदरकांड की चौपाइयों पर लाइन में चलने वाले श्रद्धालु आकर भौंडा डांस कर रहे थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। लेकिन प्रश्न इस बात का उठता है कि सुंदरकांड में डांस करने की इजाजत आखिरकार किसने दी….यदि ऐसा हो भी रहा था तो इसको रोकने वाला अधिकारी कर्मचारी कोई भी नहीं था। ऐसे में भगवान के दरबार में कोई कुछ भी करे उसको रोकने के लिये कोई व्यवस्था क्यों नहीं है…।
इजाजत दो तो नजर रखो
महाकालेश्वर मंदिर में कोई धार्मिक आयोजन करने की अनुमति मांगता है तो उसको सहर्ष अनुमति प्रदान कर दी जाती है। लेकिन इसके उपर नजर रखने के लिये किसी को भी नहीं लगाया जाता। ऐसे में आयोजक अपने दायित्व से मुक्त होकर वह व्यवस्था को बिगाडऩे से चूकता नहीं है। बेजा फायदा उठाते हुए किसी को कुछ भी करने देता है। मंगलवार को आयोजित सुंदरकांड में श्रद्धालुओं के भौंडे डांस का वीडियो देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है।