धार, अग्निपथ। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लबरावदा फाटे पर शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे ओवरलोड रेत से भरे डंपर ने एक बाइक सवार को टक्क मार दी। इस टक्कर के कारण बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों ने लबरावदा फाटे पर विरोध स्वरूप चक्काजाम कर दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी।
जानकारी के अनुसार सचिन सोलंकी व सत्यम सोलंकी नामक दो युवक बाइक पर जा रहे थे, जिन्हें पीछे से रेती से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान सचिन नामक युवक के पेर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने धार के नजदीक लबरवदा फाटे के पास इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश के बाद लगभग आधे घंटे बाद चक्का जाम खुलवाया। वहीं वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस फिलहाल पूरे मामले में जांच में जुटी है।
पूर्व में भी हुए है हादसे
वही स्थानीय लोगो मे आक्रोशित था वही मौजूद लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अवैध रूप से ओवर लोड डंपर तेज गति से चलते हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, ना ही प्रशासन कोई सुनवाई करता है। लोग सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके है, किंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे लोग आक्रोशित थे और सडक़ पर जाम लगा दिया।