सूने मकान से लाखों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी

देवास, अग्निपथ। लगातार हो रही चोरियों के अपराध पर रोक नहीं लग पा रही है, आए दिन कहीं ना कहीं चोरी के अपराध देखने को मिल रहे हैं। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भी शहर के पॉश क्षेत्रों में शुमार कालानी बाग में अज्ञात चोर ने डॉक्टर के सूने मकान में चोरी की और नगदी सहित लाखों रूपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक कालानी बाग में डॉ. अमित चौबे के सूने मकान में चोरी की और नगदी सहित लाखों रूपए के आभूषण चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरों में चोर मकान से दो बैग बाहर फैंककर जाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि डॉक्टर परिवार के साथ रविवार दोपहर में सीहोर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां पर घर की देख-रेख के लिए दो युवकों को रोका था, लेकिन उसमें से एक युवक रात को वापस चला गया और दूसरा युवक परिवार को गांव छोडऩे गया।

वह जब वापस पहुंचा तो चोर चोरी कर फरार हो गया था। इस घटना की सूचना डॉक्टर को दी। जिसके बाद उन्होनें इस बात की सूचना कोतवाली थाने पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। चोरों ने पूरे घर के सामान को अस्त-व्यस्त करके लाखों रुपए के नकदी-जेवर चुरा लिए और रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वारदात के बारे में डॉक्टर से पूछताछ की, जिन कर्मचारियों को रात में घर में सोने के लिए कहा गया था उनसे भी पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि दोनों युवको की भूमिका संदिग्ध लग रही है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने डॉक्टर अमित चौबे की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Next Post

बाग क्षेत्र मादा तेंदुए की इंफेक्शन से मौत

Mon Dec 12 , 2022
धार, अग्निपथ। जहां एक ओर सरकार वन्य प्राणी बचाने की बात करती हैं वहीं दूसरी ओर जहां धार जिले के बाग़ वन परिक्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में झाडिय़ों में छिपी मादा तेंदुए की मौत हो गई। सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की मौत की पुष्टि करते हुए […]