मारपीट के बाद युवक की मौत, शव रखकर भोपाल चौराहे पर किया चक्काजाम

देवास, अग्निपथ। दो दिन पूर्व महू क्षेत्र के चोरल क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए विवाद में मारपीट के दौरान घायल एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। मंगलवार सुबह युवक के शव का देवास में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। उसके बाद दोपहर में शवयात्रा राधागंज से निकाली गई तो उसमें शामिल लोगों ने भोपाल चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी अनुसार रविवार को सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई दीपक पंवार के साथ मारपीट के बाद रविवार शाम को दीपक की अचानक मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों व शवयात्रा में शामिल लोगों ने स्थानीय भोपाल चौराहे पर दीपक का शव रखकर आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

परिजनों व लोगों का कहना है कि जिस ढाबे पर मारपीट की गई है। वह ढाबा तोडक़र मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। सूचना मिलने पर कोतवाली, बीएनपी, नाहर दरवाजा सहित अन्य थानों से फोर्स मौके पर पहुंची। एएसपी मंजीतसिंह चावला, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह, कोतवाली टीआई एमएस परमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम के दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने, ढाबा तोडऩे व परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखीं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा दूसरे जिले का मामला है, घटनास्थल का जो थाना होगा, कार्रवाई वहां से चलेगी, देवास में मर्ग कायम किया गया है। काफी देर की समझाइश के बाद लोग शव लेकर भोपाल चौराहे से हटे। इस मामले को लेकर सिमरोल पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 302, 34 में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Next Post

गंगाजल से धोया जनपद का परिसर, फिर ली शपथ

Tue Dec 13 , 2022
उज्जैन जनपद में कांग्रेस का कब्जा, भाजपा के 5 सदस्य नदारद उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जनपद में पिछले लगभग दो महीने से चल रही कब्जे की जंग मंगलवार को थम गई है। जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। मंगलवार को जनपद के प्रथम […]