अक्टूबर तक पूरा होगा इंदौर-उज्जैन रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया उज्जैन स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण

उज्जैन,अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने गुरूवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर वार्षिक निरीक्षण किया। वे रतलाम मंडल के बकानिया भौरी से उज्जैन तक के रेल खंड का दौरा करते हुए यहां पहुंचे थे। मिश्र ने उज्जैन में संवाददाताओं के सवालों का जवाब भी दिया। उज्जैन में रेल सुविधाओं के विकास से जुड़े इंदौर- उज्जैन रेलवे ट्रेक की डबलिंग के काम के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में अगले साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च महीने तक उज्जैन से बरलई तक का काम पूरा हो जाएगा।

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र बकानिया भौरी से विशेष सेलून से उज्जैन पहुंचे। इस बीच सिहोर और मक्सी रेलवे स्टेशन पर भी निरीक्षण किया गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हेल्थ यूनिट के निरीक्षण के साथ ही महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे विस्तार और विकास कार्यो का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक यहां दोपहर 3.30 बजे पहुंचे और 4.55 बजे तक रहे।

उज्जैन से जुड़े महाप्रबंधक के जवाब

  • उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या ओर भी बढ़ेगी, इसलिए यहां सुविधाओं के विस्तार की योजनाएं तैयार की गई है। कुछ योजनाएं पूर्णता की ओर है, कुछ नई योजनाएं भी बनाई है।
  • इंदौर-उज्जैन ट्रेक के डबलिंग का काम अगले साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा, यह अगले वित्तिय वर्ष तक जाएगा।
  • उज्जैन से बकानिया भौरी तक का रेलवे ट्रेक 110 की स्पीड से गाड़ी चलाने के लिए सुरक्षित है, इस पर हमने 120 की स्पीड से गाड़ी का ट्रायल किया है।
  • ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रेक में बदलाव, कोच बदलने और डबलिंग जैसे काम किए जा रहे है।
  • उज्जैन में सिंहस्थ अभी दूर है लेकिन इससे पहले भी फुट फॉल(उतरने वाले यात्रियों की संख्या) बढऩे की वजह से दूसरे बहुत से काम किए जाने है।
  • उज्जैन में कर्मचारियों से भी बात की, रेल सुविधाओं को लेकर उनकी भी राय जानी गई है।

मजदूर संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के उज्जैन-भोपाल खंड के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उज्जैन आगमन पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल के मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व मे मुलाकात की गई एवं रतलाम मण्डल मे रेल कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधक को अवगत कराया गया।

संघ ने मंडल में ट्रैक मेंटेनर्स,पॉइंट्स मैन, हेल्पर, खलासी के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, मंडल में सभी रेलवे चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार करने, सभी चिकित्सालय में उचित संख्या में डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रेल कर्मचारियों के रेलवे आवासों की मरम्मत एवं नए रेल आवास हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने, मंडल में कर्मचारियों हेतु उज्जैन, इंदौर स्टेशन पर सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस एवं नागदा मे कम्युनिटी हॉल एवं इंदौर, चित्तोदगड स्टेशन पर हॉलिडे होम की सुविधा प्रदान करने जैसी मांगे रखी गई है।

इस दौरान मण्डल पदाधिकारी चैतन्य चौधरी, नरेन्द्र सहगल, देवेंद्र प्रधान, शेख जमील, रंजीत सिँह, पवन कुमार, मनोज सिन्हा, हेमंत पाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

दुर्घटना में गई बाइक सवार मां-बेटे की जान

Thu Dec 15 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान से लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की सडक़ दुर्घटना में जान चली गई। तेज र तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी थी। पुलिस ट्रक लेकर भागे चालक की तलाश कर रही है। मक्सी में रहने वाला सीताराम पित बाबूलाल (35) अपनी वृद्ध मां कचंनबाई (65) के […]