कट्टा दिखाकर दी थी जान से मारने की धमकी, 3 की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। शराब कंपनी का कर्मचारी गुरुवार-शुक्रवार रात दुकानों से राशि एकत्रित कर ऑफिस लौटा था। तभी 2 बदमाशों ने कट्टा दिखाया और रुपयों से भरा बेग लूटकर बाइक सवार साथी के साथ भाग निकले।
हामूखेड़ी में रहने वाला देवसिंह पिता अमरसिंह इंगोरिया में निवास करता है और शराब दुकान पर कर्मचारी है। बीती रात वह ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों से शराब की राशि एकत्रित कर इंगोरिया स्थित अपने ऑफिस लौटा था। फोर व्हीलर खड़ी कर अंदर जाने लगा उसी दौरान 2 बदमाशों ने कट्टा अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी देकर रूपयों से भरा बेग लूटकर बाइक सवार साथी के साथ भाग निकले।
वारदात की जानकारी लगते ही इंगोरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों की तलाश शुरू की गई और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। अंधेरा होने पर कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। देवसिंह के अनुसार बेग में करीब 1 लाख 90 हजार रूपये रखे हुए थे। उसने चार दुकानों से रूपयों का कलेक्शन किया था।
आसपास के बदमाशों पर शंका
टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि रात में बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की गई थी। कुछ संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जिसके पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि वारदात को आसपास के बदमाशों ने अंजाम दिया है। जल्द सुराग लगा लिया जाएगा।
सडक़ हादसे में पंचायत सचिव की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। देर रात घर लौट रहे पंचायत सचिव की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बाइक के सामने सूअर आने से घटनाक्रम होना सामने आया है।
घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया गोयल में रहने वाले सरदार पिता प्रतापसिंह (50) नजरपुर पंचायत में सचिव था। देर शाम घर लौटते समय जैथल और पिपलई के बीच बाइक के सामने सूअर आ गया। पंचायत सचिव गंभीर घायल हो गये। उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव के चौकीदार ने परिजनों को सूचना पहुंचा दी थी। परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
बताया जा रहा है कि बाइक से टकराने के बाद सूअर की मौत हो गई थी। वहीं मौके से पंचायत सचिव की बाइक नहीं मिलने पर तलाश की गई। जानकारी सामने आई कि हादसे के बाद कुछ लोगों ने बाइक क्षतिग्रस्त होने पर समीप पेट्रोल प प पर खड़ी कर दी थी।