दिनदहाड़े ग्रामीण को मारपीट कर बाइक और पांच हजार रुपए लूटे

उज्जैन,अग्निपथ। चार बदमाशों ने शनिवार दोपहर एक ग्रामीण को लूट लिया। वारदात क्षिप्रा होटल के पास हुई है। बदमाश खूद को नामी बताते हुए युवक से मारपीट कर बाइक और पांच हजार रुपए छीन ले गए। मामले में रात को नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

समीप के गांव का गोविंद परमार शनिश्वार को परिचित की बाइक मांग कर लाया था। दोपहर करीब 12.30 बजे वह काम निपटाकर वह वापस जा रहा था। इसी दौरान क्षिप्रा रेसीडेंसी के पास चार बदमाशों ने उसे रोका। एक ने बाईक मांगते हुए कहा कि उसे राहुल लोट कहते है। परमार ने बाइक देने से मना किया तो लोट और उसके साथी योगेश वाघमारे उर्फ लल्ला,आकाश सोलंकी वर जीतू यादव ने उसे मारपीट कर दांत तोड़ दिए और बाइक के साथ ही जेब में रखे करीब 5 हजार रुपए छीनकर भाग गए।

घायल होने पर परमार थाने पहुंचा,लेकिन टीआई तरुण कुरील ने पहले फायनेंस कंपनी का मामला समझ जांच की। हकीकत पता चलने पर रात को चारों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की,लेकिन रात तक वह गिरफ्त में नहीं आ सके।

रिकार्डशुदा निकले लुटेरे

एसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि घटना सामने आने पर आरोपियों का रिकार्ड निकाला। पता चला लोट सहित दो भैरवगढ़ क्षेत्र के है और उन पर पूर्व में भी केस दर्ज है। जानकारी के बाद उनकी खोजबीन की,लेकिन वह नहीं मिले।

रास्ते में रोक 2 बदमाशों ने मारे चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। मजदूरी कर लौट रहे युवक को रास्ते में 2 बदमाशों ने रोका और चाकू मार दिये। लोगों ने घायल हालत में जिला अस्पातल पहुंचाया। पुलिस कैमरे देख हमलावरों का पता लगा रही है।

बदनावर का रहने वाला सोहन पिता मोहनलाल (32) कई महिनों से उज्जैन में मजदूरी कर रहा है और नजरअली मिल परिसर में बनी झोपड़ी में रहकर रात गुजारता है। बीती रात मजदूरी से अपनी झोपड़ी की ओर पैदल जा रहा था। बियाबानी चौराहा पर उसे 2 बदमाशों ने रोका और गाली-गलौच करते हुए उसकी तलाशी लेने का प्रयास किया। सोहन ने विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।

मजदूर लहूलुहान हो गया और गिर पड़ा। हमला करने वाले भाग निकले। कुछ लोगों ने घायल हालत में देख 108 ए बुलेंस को कॉल किया और जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली पुलिस सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किये। चाकू मारने वाले अज्ञात थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू किये है।

जिला अस्पताल में चले लात-घूसे

जिला अस्पताल परिसर में भी 2 मजदूरों पर लात-घूसों से हमला किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि लोकेन्द्र चावड़ा निवासी ग्राम खेड़ा पचोला और दिनोश मीणा निवासी ब्यावारा मजदूरी करते है। रात में जिला अस्पताल परिसर में सोने जाते है। रात में रजाई-गादी लेने के दौरान दोनों का विवाद सत्येन्द्र नामक युवक से हो गया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों मजदूरों को पीट दिया। सत्येन्द्र रजाई-गादी किराए से देने का काम करता है। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

कोठार में चांदी भरपूर: सिक्के 2 साल से नदारद

Sat Dec 17 , 2022
मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में रखा प्रस्ताव उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालुओं को पूजन के लिये काउंटरों से चांदी के सिक्के भी विक्रय किये जाते थे। सन-2020 तक इन चांदी के सिक्कों को बेंचा गया। लेकिन इसके इनको काउंटरों से बेचना बंद कर दिया। जबकि मंदिर प्रबंध […]