सूने मकान का बदमाशों ने ताला तोड़क़र की चोरी

Tala toda

उज्जैन,अग्निपथ। 8 दिनों से सूने मकान का बदमाशों ने ताला तोडक़र चोरी को अंजाम दे दिया। शहर से बाहर गया परिवार लौटा तो वारदात का पता चला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाला प्रहलाद पिता मांगीलाल परिवार के साथ रिश्तेदारी में शामिल होने के लिये 11 दिसंबर को शहर से बाहर गया था। 8 दिन बाद वापस लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। बदमाशों ने घर में रखा कीमती सामान और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। समान बिखरा होने और अलमारी खुली होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरे देखे जा रहे है। पुलिस का कहना था कि मकान 8 दिनों से सूना था, वारदात कब हुई है, इस पता जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल बदमाशों का सुराग तलाशा जा रहा है।

इंगोरिया पुलिस ने पकड़ा चोर

इगोरिया थाना क्षेत्र के केसरपुरा में चार दिन पहले मकान का ताला तोडक़र आभूषण और नगदी चोरी होना सामने आया था। गुजरात गया परिवार लौटा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने श्यामूबाई की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सुराग तलाशना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि केसरपुरा में रहने वाले संदीप ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने ताला तोडक़र चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर आभूषण बरामद किये गये है।

मंदिर की चोरी में संदेही का नाम

नव बर माह में सांदीपनी आश्रम के सामने श्रीरामानंद संत आश्रम के हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में संदेही का नाम सामने आने पर एक माह बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने महंत मनींसदन दास त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज कर संदेही की तलाश शुरू की है। मंदिर से चांदी का छत्र, गदा, मुकुट चोरी हुआ था। बताया जा रहा है कि आश्रम के महंत ऋषिकेश गये थे, लौटने के बाद उन्होने शिकायत दर्ज कराई है।

Next Post

लव जेहाद: राजा बन युवती को फांसा, असलियत खुली तो 36 टुकड़े करने की धमकी दी

Mon Dec 19 , 2022
दुष्कर्म का केस दर्ज शादाब को हिरासत में लिया उज्जैन,अग्निपथ। सिंधी कॉलोनी की एक युवती लव जेहाद का शिकार हो गई। फेसबुक पर राजा बन दो साल पहले दोस्ती करने वाले शादाब ने असलियत खुलने पर युवती को 36 टुकड़े करने की धमकी दे दी। सोमवार को घटना सामने आने […]