मोबाइल प्रतिबंधित करने के बाद श्रद्धालुओं ने आसानी से किये दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर shikhar

पंडे-पुजारियों ने भी कहा- हमेशा लागू रहना चाहिये व्यवस्था

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल पर लगाये गये प्रतिबंध का असर दिखाई दिया। पहले ही दिन श्रद्धालु बिना मोबाइल के मंदिर में दर्शन करते दिखाई दिये। एक जगह लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ भी नदारद दिखाई दी। कुल मिलाकर नववर्ष पर उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने का असर आगामी दिनों में दिखाई देगा। मोबाइल नहीं होने से श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ को थर्टी फस्र्ट और नववर्ष पर आसानी से निपटाया जा सकेगा।

महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन द्वारा इसकी जोरशोर से तैयारियां 15 दिन पूर्व से ही शुरु कर दी गई थीं। महाकाल लोक के मानसरोवर, 4 नंबर गेट और प्रशासनिक कार्यालय के सामने पुराने प्रोटोकाल कार्यालय में मोबाइल रखने के क्लॉक रुम लगा दिये गये थे। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी सहित उनकी पूरी टीम ने रातभर मशक्कत कर इस इन लॉकरों को रखने की तैयारियां करवाईं।

मंगलवार की सुबह 6 बजे से ही मोबाइल इन लॉकरों में रखे जाने लगे थे। मोबाइल लेकर प्रवेश करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा था। मुख्य प्रवेश द्वारों पर सामान्य श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा कराये जाते रहे।

एक पैक में पूरे परिवार के मोबाइल

एक ही परिवार के श्रद्धालुओं के मोबाइल एक कपड़े के बैग में डाले जा रहे थे। उनको टोकन भी दिया जा रहा था। यह कार्य करने के लिये बड़ी संख्या में कम्प्यूटर आपरेटरों को लगाया गया था। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, लोकेश चौहान, प्रतिक द्विवेदी, आरके तिवारी, आईटी शाखा प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी पिछली रात से ही मोबाइल लॉकरों की व्यवस्था को जमाने के कार्य में लगे रहे।

मंदिर परिसर-गणपति मंडपम से भीड़ गायब

मोबाइल पर प्रतिबंध का असर पहले दिन से ही दिखाई देने लगा। मंदिर परिसर, गणपति मंडपम सहित अन्य जगहों पर जमा रहने वाली भीड़ गायब दिखाई दी। एक ओर जहां सुरक्षाकर्मी अनाउंस करते भीड़ को बाहर निकालने का प्रयास करते रहते थे। वहीं प्रतिबंध वाले दिन बिना मशक्कत के श्रद्धालु अपने आप दर्शन कर बाहर निकलते रहे। ऐसे में मंदिर परिसर में कुछेक श्रद्धालुओं की ही मौजूदगी दिखाई दी। वहीं गणपति मंडपम में भीड़ रुकने की जगह खुद आगे बढ़ती दिखाई दी। अब नववर्ष पर भीड़ नियंत्रण किया जाना है। मोबाइल के प्रतिबंधित होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भीड़ खुद नियंत्रित हो जायेगी।

200 रु. जुर्माना लगाया गया

कई श्रद्धालु मोबाइल लेकर मंदिर परिसर तक प्रवेश कर गये थे। यहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने मोबाइल चलाता देखकर ऐसे श्रद्धालुओं पर जुर्माना करते हुए 200 रु. की रसीद काटी। दोपहर 2 बजे तक 15 रसीद काटी जा चुकी थीं। मंदिर परिसर ही ऐसी जगह है जहां पर मोबाइल लेकर श्रद्धालु जमा होते हैं और विभिन्न मुद्राओं में अपना फोटो खिंचवाते हैं।

मोबाइल प्रतिबंध से पंडे-पुजारी खुश

मोबाइल बंद करन से काफी अच्छी व्यवस्था चल रही है। अच्छा निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं को भी असुविधा नहीं होगी। श्रद्धालु लाइन में मोबाइल लेकर खड़े हो जाते थे। अब भगवान का ध्यान लग पा रहा है।

-यश प्रदीप गुरू, पुजारी प्रतिनिधि

मोबाइल पर प्रतिबंध हमेशा के लिये होना चाहिये। इसके बंद होने से भीड़ की व्यवस्था से निपटने में मदद मिल रही है। किसी भी श्रद्धालु के हाथ में मोबाइल दिखाई नहीं दे रहा है। श्रद्धालु आसानी से भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। कलेक्टर और प्रशासक को कोटि कोटि धन्यवाद।

-अशोक शर्मा, अध्यक्ष पुरोहित समिति

काफी हद तक मोबाइल पर प्रतिबंध का असर दिखाई दे रहा है। भीड़ नियंत्रित हो गई है। कलेक्टर और प्रशासक को कोटिश धन्यवाद।

-संजय दिवटे, पुजारी नागधारी गणेश मंदिर

अच्छा रिस्पांस आया है। काफी अच्छी व्यवस्था है। इसको स्थाई रूप से लागू कर दें। मोबाइल लेकर लोग हटते नहीं थे। भगवान पर ध्यान नहीं दे रहे थे। ऐसा कर रहे थे कि जैसे कि गार्डन में बैठे हों।

-यज्ञेश चतुर्वेदी, पुरोहित

यह भी पढ़ेंः मोबाइल बन रहा था बाधक, ज्यादा दर्शनाथियों को मिलेगा मौका-प्रशासक

Next Post

खाचरौद के इंटरनेशनल स्कूल में चोरों का धावा

Tue Dec 20 , 2022
मैनेजर कक्ष का ताला तोड़ा, नगदी चोरी उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात खाचरौद स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में चोरों ने धावा बोल दिया। मैनेजर कक्ष का ताला तोडक़र हजारों की नगदी चुराकर ले गये। चौकीदार सोता रहा उसे भनक तक नहीं लगी। एएसआई मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह वर्धमान […]
Tala toda