कार्यालय में टीवी-फ्रीज-कूलर-मोटर साइकिल का ढेर लगा
उज्जैन, अग्निपथ। विद्युत विभाग द्वारा शहर के बकाया उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली का अभियान चलाया जा कर राशि के अलावा टीवी फ्रिज कूलर आदि सामान कुर्क करने की कार्यवाही भी युद्ध स्तर पर की जा रही है वहीं कई बड़े बकायेदारों के बैंक खाते भी सीज किए जा रहे हैं।
विद्युत विभाग द्वारा बकायादारों के खिलाफ पहले कुर्की वारंट जारी किया जाकर पिछले चार-पांच दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है इस दौरान अभी तक 4 टीवी, तीन फ्रीज, तीन वाशिंग मशीन तीन कूलर एवं एक मोटरसाइकिल कुर्क की गई है। इसी प्रकार शहर के 15 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा कर उनके बैंक खाते सील कर दिए गए हैं विभाग द्वारा उनकी जमा राशि से डीडी बनवा कर बकाया बिल की राशि जमा की जाएगी।
विद्युत मंडल के पश्चिम जोन क्षेत्र से बकायादार प्रमोद जैन आंग्रे का बाड़ा से बकाया राशि 66185 के एवज में एक मोटरसाइकिल एवं रामलाल व्यायामशाला की गली से 46190 की राशि की वसूली हेतु फ्रीज, टीवी, सुल्तान अहमद बिलौटी पुरा से 53986 राशि की वसूली हेतु एक कूलर एवं फ्रीज, ग्यारसी बाई मोदी की गली से 43967 बकाया राशि की वसूली हेतु एक टीवी कुर्क किया गया है।
इन सभी सामानों की नीलामी विद्युत विभाग द्वारा की जा कर राशि वसूल की जाएगी इसके बाद भी राशि पूरी जमा नहीं होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।