दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
धार, अग्निपथ। शहर की अनाज मंडी में में व्यापारी के यहां से हुई 13 लाख रुपए की चोरी का मामला कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में हल कर दिया है। व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस ने चोरी की रकम से ज्यादा नगदी जब्त की है।
17-18 दिसम्बर की मध्य रात्रि मे अनाज मण्डी परिसर में स्थित फरियादी संदीप पिता गोपाल यादव निवासी छत्रीपुरा धार की दुकान नंबर 14 में दुकान के पीछे स्थित लोहे के चद्दर व दीवार के मध्य से दुकान में घुसकर हम्मालों व नौकरों को देने के लिए अलमारी में रखे 13 लाख रुपए नगद, बहीखाता व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए थे। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि संदीप यादव के यहां काम करने वाला राहुल खराड़ी निवासी गंजीखाना जिला धार पिछले कुछ दिनों से लोगों से रुपये उधार मांग रहा था और उसने ही चोरी की वारदात कराई है।
इस पर पुलिस ने संदेही राहुल खराड़ी को उसके साथी रोहित राणा निवासी चिटनीश चौक धार के साथ पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें राहुल पिता राजू खराड़ी (29) गंजीखाना धार द्वारा रुपयो की आवश्यकता होने से साथी रोहित पिता रणधीर सिंह राणा उम्र 25 वर्ष निवासी चिटनीस चौक , लोकेश पिता प्रहलाद हारोड़ निवासी नौगांव व हिमांशु पिता संजय मराठा निवासी खारीबावड़ी चिटनीश चौक धार के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
मुख्य आरोपी राहुल पिता राजु खराड़ी द्वारा योजना बनाई और फिर शनिवार रात्रि में अनाज मंडी प्रांगण सुनसान हो जाने पर वारदात की। गिरफ्तार राहुल खराड़ी एवं रोहीत राणा से प्रकरण में चोरी गये नगदी 18 लाख 86 हजार में से 16 लाख रुपये नगद बरामद किये गये। आरोपियों के फरार साथी हिमाशु मराठा एवं लोकेश हारोड की तलाश हेतु टीम रवाना की गयी है।
खुलासा कर दिया है। इस मामले में फरियादी संदीप यादव के यहां काम करने वाले एक युवक ने ही गोडाउन में चोरी की थी। युवक ने उधारी से तंग आकर अपने साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी में फरियादी ने पुलिस को जितनी रकम चोरी होना बताई थी, उससे कहीं अधिक चोरों से बरामद हुई है। जिसका हिसाब फरियादी खुद पुलिस को नहीं दे पाए थे, जो आने वाले दिनों में जांच का विषय हो सकता है। एसपी ऑफिस में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने चोरी का खुलासा किया। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पाटीदार सहित सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, कोतवाली टीआई समीर पाटीदार व अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया आरोपी राहुल पिता राजु खराड़ी निवासी गंजीखाना ने अपने चोरी का षडय़ंत्र रचा था और साथी रोहित राणा निवासी चिटनीस चौक, हिमांशु मराठा व लोकेश हारोड़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने राहुल खराड़ी और रोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हिमांशु और लोकेश की तलाश पुलिस कर रही है।