बदमाशों के मकान तोडऩे से 29 फीसदी अपराध हुए कम

Gunda makan toda 21 03 22

23अपराधियों के मकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर,निगम को सूची सौंपी

उज्जैन, अग्निपथ। अपराधियोंं पर अंकुश के लिए मकान तोडऩे की मुहिम कारगर साबित हुई है। गत वर्ष की तुलना में इस साल जिले में 29.5 प्रतिशत वारदातें कम हुई है। मुहिम के चलते फिर 23 बदमाशों की सूची नगर निगम को सौंपी है,जिन पर जल्द जेसीबी चलने वाली है।

किसी भी अपराधी को कानूनी प्रकिया से सजा मिलने में काफी समय लगता है,जिससे बदमाशों के हौंसले बड़ जाते है और वह लगातार वारदातें कर लोगों का जीवन संकट में डालते रहते है। इसी को देखते हुए शासन के आदेश पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल गत दो वर्ष पहले आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके मकानों पर बुलडोजर चलवा रहे है। मुहिम के चलते अब तक शहर में बदमाशों के 140 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 मकान तोड़े जा चूके है।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का असर ही रहा कि 2021 की अपेक्षा इस साल 2500 अपराध कम हुए है। आशानुरुप परिणाम देख एसएसपी शुक्ल ने चार थानों के चिन्हित किए 23 बदमाशों को की सूची नगर निगम को सौंपी है। नियमानुसार मकान नहीं पाए जाने पर उन्हें जल्द ध्वस्त करना तय है।

ऐसे ध्वस्त करते है बदमाश

पुलिस लगातार अपराध करने वाले पर पहले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करती है। बावजूद असर नहीं होने पर उसकी संपत्ति की जांच के लिए नगर निगम को नाम भेजती है। निगम नियमानुसार मकान-दुकान का निर्माण नहीं पाए जाने की जानकारी देकर अवैध हिस्से को तोडऩा तय करता है।

हत्या कम चोरी ज्यादा

पुलिस के तीन साल के तुलनात्मक आकड़े देखे तो हत्या,चेन स्नैचिंग,बलवा, व पशु चोरी की घटनाओं में कमी आई है। वहीं जान लेवा हमले,चोरी, अपहरण,दुष्कर्म व छेड़छाड़ की वारदातें बड़ी हे। अपहरण के केस बडऩे की वजह नाबालिगों के लापता होने पर केस दर्ज जरुरी है तो डकैती के प्रकरण अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े है।

तीन साल का पुलिस रिकार्ड

  • वर्ष 2020: हत्या 56 प्राणघातक हमले 62 डकैती की तैयारी 4,लूट 19 चेन स्नैचिंग 12 गृह भेदन 160 सादा चोरी 189 पशु चोरी 27 बलवा 37 अपहरण 174 बलात्कार 97 शीलभंग के 210 व अन्य 10950 सहित कुल 12589 केस दर्ज हुए थे।
  • वर्ष 2021: में हत्या 32 प्राणघातक हमले 79 डकैती की तैयारी 19,लूट 29 चेन स्नैचिंग 14 गृह भेदन 225 सादा चोरी 268 पशु चोरी 34 बलवा 08 अपहरण 200 बलात्कार 96 शीलभंग के 233 व अन्य 11785 सहित कुल 13734 केस दर्ज हुए थे।
  • वर्ष 2022: हत्या 30 प्राणघातक हमले 72 डकैती की तैयारी 19,लूट 24चेन स्नैचिंग 07 गृह भेदन 228 सादा चोरी 279 पशु चोरी 16 बलवा 12 अपहरण 260 बलात्कार 129 शीलभंग के241 व अन्य 7579 सहित कुल 9744 केस दर्ज हुए है।

अपराधियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई से इस वर्ष अपराधों में काफी कमी आई है। शहर के 23 बदमाशों की सूची नगर निगम को सौंपी गई है। उनके अवैध मकान, दुकान पाए गए तो निगम तोडऩे की कार्रवाई करेगी।

– सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसएसपी

Next Post

महाकाल मंदिर में कंप्यूटर का कारनामा: 1500 रुपये टिकट साफ्टवेयर ने कर्मचारियों को लगाई हजारों रुपयों की चपत

Thu Dec 22 , 2022
स्लॉट बदलने के दौरान एक दर्शनार्थी को दो बार कर रहा था काउंट उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 1500 रुपये टिकट प्रदाय करने के लिये जब से साफ्टवेयर का उपयोग किया जाने लगा, तब से लेकर आज तक इस व्यवस्था में लगे मंदिर कर्मचारियों को हजारों रुपये […]