कलेक्टर के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा, कहा- खौफ में बीमार हो रहे लोग
उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ क्षेत्र में बनी अवैध कालोनियों के रहवासी बुधवार की दोपहर हाथों में थाली-चम्मचे लेकर पैदल मार्च करते हुए कोठी पैलेस नवीन प्रशासनिक भवन तक पहुंचे। रहवासियों ने यहां एसडीएम कल्याणी पांडे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने बताया कि रोज-रोज मकान खाली करने का एनाउंस होने की वजह से लोग खौफ में जी रहे है, कई लोग बीमार होने लगे है।
सिंहस्थ क्षेत्र भैरवगढ़ रोड़ की ग्यारसी नगर कॉलोनी, राम नगर और आगर रोड़ की गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले लगभग 300 परिवारों को राजस्व और नगर निगम की टीम द्वारा मकान तोडऩे के नोटिस जारी किए गए है। इन कॉलोनियों में लगभग हर रोज नगर निगम की गाड़ी द्वारा मकान खाली करने का एनाउंस किया जा रहा है।
बुधवार दोपहर वार्ड नंबर 2 के पार्षद हेमंत गेहलोत, वार्ड 10 के पार्षद गब्बर भाटी और वार्ड नंबर 3 के पार्षद पंकज चौधरी की अगुवाई में तीनों कॉलोनियों के रहवासी पैदल मार्च करते हुए कोठी तक पहुंचे। पैदल रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। रैली में शामिल महिलाएं थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करती रही। नवीन प्रशासनिक भवन पर सिंहस्थ क्षेत्र के रहवासियों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी और विक्की यादव भी पहुंच गए थे। यहां रहवासियों की ओर से कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
तीन महिलाएं अस्पताल में भर्ती
मंगलवार की शाम आगर रोड़ की गुलमोहर कॉलोनी में नगर निगम की गाड़ी से मकान खाली कराने का एनाउंस किया गया। इस एनाउंस को सुनने के बाद कॉलोनी में रहने वाली महिला फरीदा बी, मंगूबाई व परविन की तबियत बिगड़ गई। तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगूबाई और परविन को कुछ देर बाद छुट्टी दे दी गई जबकि फरीदा बी अब भी अस्पताल में भर्ती है। इसी कॉलोनी में पिछले सप्ताह एक बुजुर्ग सलीम पंतगवाले की दहशत की वजह से मौत भी हो चुकी है।