उज्जैन, अग्निपथ। प्रतिष्ठित संस्था प्रतिकल्पा की सुयोग्य शिष्या मेघल गुप्ता ने मुंबई में आयोजित एक भव्य डांस शो में बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड प्राप्त किया ,जिसे सुप्रसिद्ध संगीतकार विशाल ददलानी और शक्ति मोहन ने उन्हें प्रदान किया । मेघल गुप्ता शक्ति मोहन इंस्टिट्यूट में पिछले 1 वर्ष से बॉलीवुड ,कंटेंपरेरी और दूसरे डांस फॉर्म्स की एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है ।
हाल ही में हुए एक ग्रैंड कंपटीशन में लगभग 100 प्रतियोगियों के बीच एक बार पुन: बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड प्राप्त किया है ।मेघल ऐसी पहली कोरियोग्राफर है जिसने शक्ति मोहन इंस्टिट्यूट में लगातार दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड प्राप्त किया है ।विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिकल्पा के सचिव कुमार किशन ने बताया कि मेघल ने अपने परफॉर्मेंस में 9 डांसर के साथ एक ऐसी गांव की दुल्हन का एक्ट प्रस्तुत किया था ,जो बहुत अच्छे सपने लेकर विवाह के बाद गांव में अपने ससुराल आती है। लेकिन वहां पर होने वाली प्रताडऩा और घरेलू हिंसा से उसके सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं ।
वह अकेली समाज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाती है किंतु उसकी आवाज को हमेशा के लिए शांत कर दिया जाता है और उसकी उसे मार दिया जाता है। इस मार्मिक एक्ट को देखते हुए सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई। मेघल गुप्ता पिछले 15 वर्षों से नृत्य गुरू डॉ पल्लवी किशन से शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।उनके पिता श्री अनिल गुप्ता एवं माता श्रीमती अनीता गुप्ता उज्जैन में कारोबारी है। इस सुयश पर प्रतिकल्पा संस्था परिवार के सभी लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।