सर्व ब्राह्मण एकता परिषद का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 को उज्जैन में

मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात सभी जगह से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय आदर्श सर्व ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वाधान में 25 दिसंबर 2022 को युवक युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग स्थित गंगा गार्डन (अथर्व होटल के सामने) पर प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले आयोजन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि प्रांत के ब्राह्मण समाज प्रतिभागी परिवार सहित हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्ष यशोदा शर्मा एवं संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन में करीब 1200 से 1500 विप्र जन उपस्थित होंगे। सम्मेलन को लेकर समितियां गठित की गई है। बाहर से आने वाले विप्र जनों के लिए समिति द्वारा ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई है।

25 दिसंबर 2022 रविवार को पंडित अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर गंगा गार्डन होटल अथर्व के सामने चिंतामन रोड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकतर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 900 करीब विवाह योग्य युवक-युवतियओं की प्रविष्टियां आ चुकी है। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। सम्मेलन के पदाधिकारियों ने संपूर्ण ब्राह्मण समाज से अनुरोध किया अपने विवाह योग्य बच्चों के साथ माता पिता कार्यक्रम में पधारें। कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनावे।

Next Post

इंदौर की सडक़ों पर एक साथ निकले 8 टीआई

Fri Dec 23 , 2022
पुलिस देख युवक-युवतियां भागे, रोककर दी ये हिदायत इंदौर, अग्निपथ। नाइट कल्चर और आने वाले प्रवासी सम्मलेन को देखते हुए पुलिस की टीम सडक़ों पर दौड़ते नजर आई। यहां आठ थाना के टीआई के साथ तीन अफसर भी रात में बीआरटीएस पर खुली दुकानों, कैफे और रेस्टोरेंट संचालकों पर चैकिंग […]