धार्मिक स्थल पर नमाज पढऩे का विरोध हिंदू समाज ने दिया चेतावनी ज्ञापन

हनुमान चालीसा का पाठ किया, पुलिस ने संभाला मामला

धार, अग्निपथ। शहर के नौगांव क्षेत्र में रतलाम रोड पर अतिप्राचीन बाबा बंदीछोड़ समाधि स्थल पर बीती रात कुछ युवकों द्वारा नमाज पढऩे का मामला सामने आने के बाद हिंदू समाज के युवकों ने मौके पर पहुंच कर विरोध दर्ज करवाया था। रात में मामला शांत होने के बाद शनिवार को दोपहर में एक बार बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग इक_ा हुए और ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की है। इसके बाद हिंदू समाज के युवकों ने समाधि स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

दरअसल शहर का बंदीछोड़ समाधि स्थल हिंदू समाज के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। राजपूत गौरव कोदरसिंह चौहान का समाधी स्थल होकर हिंदू समाज की आस्था का केंद्र है। प्राचीन समय से प्रतिवर्ष माह के अवसर पर समस्त हिंदू समाज द्वारा का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया जाता रहा है। बाबा को हिंदू रितीरिवाज अनुसार प्रात: से स्नान करवाने के बाद सिंदुर महआरती की जाती है और प्रसादी का वितरण होता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। दो-तीन माह पूर्व ही बाबा के जन्म पर हिंदू एवं स्थानीय लोगों द्वारा 7 दिवसीय महाआरती व बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन व चल समारोह निकाला गया था।

पूर्व में भी हिंदुआस्था को खंडित करने के प्रयास हुए हैं। हिंदू समाज द्वारा इसका विरोध भी किया गया। इन दिनों भी स्थान को मस्जिद का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है तथा दीवारों पर उर्दू के शबद लिखे गए है।

हिंदू समाज के संजय मकवाना और नवदीप सिंह चौहान ने चेतावनी ज्ञापन देते हुए बताया कि यह कोदर सिंह चौहान का समाधि स्थल है जो कि हिंदू आस्था का प्रतीक है। यहां वर्ग विशेष द्वारा संप्रदायिक गतिविधियां बढ़ाई जा रही है जिससे तनाव बढ़ सकता है।

बन्दीछोड बाबा समाधि स्थल के मामले में समस्त हिंदू समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में की गई मांगों का परीक्षण कर विधि अनुसार कार्रवाई कर कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

– विनोद राठौड़ तहसीलदार धार

Next Post

कब हटेगा प्रमुख मार्गों का अतिक्रमण

Sat Dec 24 , 2022
सडक़ दुघर्टना के बाद हर नगरवासी के जेहन में एक ही सवाल खाचरौद, अग्निपथ। जैसा हमेशा होता आया है कि नगर में जब भी कोई दु:खद सडक़ दुघर्टना होती है तो नगर में फेले अतिक्रमण के खिलाफ जोर शोर से आवाज बुलंद होने के साथ पक्ष,विपक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ढेरों […]