बैंक में ठगी का मुख्य आरोपी रिमांड पर, सरगना की तलाश में टीम मथुरा जाएगी
उज्जैन,अग्निपथ। बैंक ऑफ इंडिया में क्लोन चेक से ठगने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा को भी 10 लाख की चपत लगाने वाले थे। इसका खुलासा सरगना के साथी के पकड़ाने पर हुआ है। शनिवार को माधवनगर पुलिस ने उससे चार लाख रूपए भी बरामद कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है और साथी को जेल भेज दिया। पुलिस अब मास्टर माईंड तलाशने मथुरा जाएगी।
उल्लेखनीय है बैंक ऑफ इंडिया रविंद्र नगर शाखा से 13 दिसंबर को अज्ञात ठग ने एएसआई रविंद्रसिंह तोमर का नकली चेक लगाकर १.५० लाख रुपए सेठीनगर के रेनी चाकौ के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में सेठीनगर ब्रांच में नकली सेल्फ चेक लगाकर चाकौ के खाते से ४.६० लाख रूपए निकाल लिए थे।मामले में माधवनगर पुलिस ने सीसी टीवी फूटेज के आधार पर रुपए निकालने वाले माधोपूरा निवासी राहुल पिता दिलीप राठौर को पकड़ा।
पता चला उससे मथूरा स्थित बालाजी पूरम निवासी कंचन पिता प्रताप जाट (60) ने चेक से रुपए निकलाकर लिए है। इस पर पुलिस ने मोबाईल सीडीआर से पता करउसे दबोच लिया। उसके कब्जे से ठगी गई राशि बरामद कर पूछताछ की तो उसने कबूला कि ठगी का मास्टर माईड मथूरा का चेतन है। अब वह बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लोन चेक लगाकर 10 लाख रुपए विड्रा करने वाले थे। पुलिस ने राहुल को जेल भेज कंचन को 28 दिसंबर तक रिमांड पर ले लिया।अब उसे लेकर चेतन को तलाशने मथूरा जाएगा दल।
इंदिरानगर की ठगी में पूछताछ
कंचन से माधवनगर थाने पहुंचकर चिमनगंज पुलिस ने भी बैंक ऑफ इंडिया की इंदिरानगर शाखा में पुष्पा गुप्ता के खाते से निकाले गए 7.10 लाख के संबंध में पूछताछ की। यहां का रिमांड खत्म होने पर वह उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेंगे। पुलिस रिकार्डनुसार कंचन और उसका पुत्र दिसंबर 2016 में मथूरा में भी इसी तरह की ठगी में पकड़ा चुके है।
चेतन से खुलेगा चेक का राज
पुलिस के अनुसार कंचन किसान है। चेतन ने उसे 50 हजार रुपए महिने में ेक विड्रा के लिए कर्मचारी रखने भेजा था। राहुल को 14 हजार रुपए वेतन पर रखा था। चेतन को अकाउंट होल्डर का नाम, साईन और चेक कहा से मिलेे पता नहीं। अब चेतन के पकड़ाने पर पता चलेगा कि चेक उसे कैसे मिलते थे और कोई बैंक कर्मचारी शामिल है या नहीं।
इन्हें मिली सफलता
सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया वारदात का खुलासा कर आरोपियों को पकडऩे में टीआई मनीष लौधा,एसआई रविंद्र कटारे,सलमान कुरैशी,एएसआई एलके गौतम,आर. धर्मेद्र सूर्यवंशी,केशव रजक,अमरनाथ,पंकज पाटीदार व मुकेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।