न्यू ईयर पर महाकाल लोक से प्रवेश यहीं से दर्शनार्थी निकलेंगे बाहर

40 मिनट में महाकाल के दर्शन का प्लॉन, 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

उज्जैन, अग्निपथ। नए साल की शुरुआत में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में लाखों लोगों के महाकाल दर्शन को आने की संभावना है। नववर्ष- 2023 में इस बार श्रद्धालुओं को सिर्फ 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने का प्लान है। न्यू ईयर पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के यहां आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से ही प्रवेश मिलेगा। यहीं से उनको बाहर निकाला जायेगा।

मंदिर समिति ने बताया कि श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल होंगे। इसके बाद दर्शन का सिलसिला देर रात 10.45 तक चलेगा। आमतौर पर दर्शन में 1 घंटा लगता है। इस बार तीन लेयर में लाइन लगेगी। अब मोबाइल पर रोक है। ऐसे में लोग सेल्फी वगैरह नहीं लेंगे। इससे भी लाइन लगातार आगे बढ़ती जाएगी। 2022 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शनिवार और 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को रविवार है। छुट्टी के दिन होने से महाकाल मंदिर में भारी भीड़ होने के पूरे चांस हैं। 11 अक्टूबर से महाकाल लोक भी खोल दिए जाने से इस बार पहले के सालों के मुकाबले भीड़ और भी ज्यादा हो सकती है।

हरसिद्धि की जगह महाकाल लोक से एंट्री

इस साल पहली बार हरसिद्धि मंदिर की ओर से भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार श्रद्धालु महाकाल लोक से प्रवेश करेंगे। तीन लेयर बैरिकेडिंग नंदी द्वार से फैसिलिटी सेंटर-2 मानसरोवर बिल्डिंग तक की जा रही है। यहां से ही श्रद्धालु प्रवेश करने के बाद मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंचेंगे। अभी तक बंद पिनाकी द्वार से श्रद्धालु चारधाम मंदिर वाली रोड की ओर बाहर निकलेंगे।

नंदीद्वार से प्रवेश, पिनाकी द्वार से बाहर

कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि अक्टूबर में महाकाल लोक खुलने के बाद से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए इस बार वीकेंड पर आने वाले नए साल को लेकर भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन श्रद्धालु को महाकाल लोक के नंदी द्वार से प्रवेश मिलेगा। पिनाकी द्वार से बाहर होंगे।

यहां जूता स्टैंड और पार्किंग

जूता स्टैंड त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनाया जाएगा। देवास, इंदौर, भोपाल की ओर से आने वाले श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय और चारधाम मंदिर पार्किंग पर अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। गुजरात से बडऩगर होकर आने वाले और राजस्थान की ओर से आगर होते हुए आने वाले श्रद्धालु कर्कराज पार्किंग, कार्तिक मेला ग्राउंड में गाडिय़ां पार्क कर सकेंगे।

5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश बंद

आज से गर्भगृह में प्रवेश भी बंद कर दिया गया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का निर्णय हुआ था। इस दौरान केवल मंदिर के पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। अन्य दर्शनार्थी बैरिकेड्स के बाहर से दर्शन लाभ ले सकते हैं।

थर्टी फस्र्ट और 1 जनवरी की बुकिंग ब्लॉक

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन होने वाली भस्म आरती की अनुमति 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए ब्लॉक कर दी है। वजह वही है वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़। अनुमति ऑफलाइन मिल सकेगी। इसी तरह श्री महाकालेश्वर की ऑनलाइन भस्म आरती अनुमति 2 से 6 जनवरी तक पहले ही पैक हो चुकी है। 7 से 13 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग मंदिर प्रशासन ने ब्लॉक कर दी है। सात दिन कोई भी भक्त ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेगा। इसके पीछे किसी बड़े आयोजन होने का हवाला दिया जा रहा है।

Next Post

तिरुपति सहकारी संस्था अध्यक्ष ने पति को लीज पर दे दिया मकान

Sat Dec 24 , 2022
धांधली पर डीआर ने किया जवाब तलब, वसूली की तैयारी उज्जैन,अग्निपथ। तिरुपति सहकारी समिति की पूर्व अध्यक्ष ने धांधली के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उन्होंने सस्था का मकान पति को लीज पर दे दिया। संस्था में मोबाईल टॉवर के किराए में भी लाखों की गड़बड़ी सामने आने पर सहकारीता के […]