जवासिया- फतेहाबाद सडक़ बनाने को लेकर कांग्रेस ने घेरा कलेक्टर कार्यालय

चेतावनी : 8 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

उज्जैन, अग्निपथ। बदहाली की हालत में वर्षों से पड़ी जवासिया- फतेहाबाद सडक़ को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया, इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि कई वर्षों से जवासिया- फतेहाबाद तक की सडक़ खराब अवस्था में पड़ी हुई है। आसपास के करीब 20 से 25 गांवों के ग्रामीणजनों का यहां से रोज का आना जाना है। खराब सडक़ की वजह से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कई बार ग्रामीणजनों द्वारा इस सडक़ को बनाने की मांग की गई लेकिन जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के लोगों द्वारा सिर्फ दिलासा दिया गया एवं बार-बार झूठा आश्वासन मिला।

ग्रामीणों से कहा गया कि सडक़ निर्माण का भूमि पूजन हो गया है, कभी कहा गया कि टेंडर पास हो गया है। परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ। उक्त सडक़ आज भी जस की तस है, इस खराब सडक़ को बनाने की मांग को लेकर जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह चंदेल के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसजनों द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया एवं ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि 8 दिन में यहां का काम शुरू किया जाएं, अन्यथा इसे लेकर उग्र रूप से चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अजीत सिंह ठाकुर, ऋतुराज सिंह चौहान, गोपाल आंजना, माजिद खान, गोपाल यादव, अंजु जाटवा, शोभा श्रीवास्तव सुरेश पटेल, सुरेश आंजना, वीरेंद्र शर्मा, मोहसिन खान, विवेक दोहरे, अर्पित यादव, रोहित सुलानिया, नईम हुसैन, राजू खान, संचित शर्मा, प्रतीक जैन, बबलू खींची, दीपेश जैन, सुदर्शन गोयल, नीलेश पटेल, गोपाल पटेल, संजय चौधरी, संजय आंजना, धर्मेंद्र सोलंकी, सद्दाम पटेल, गौरव गेहलोत, रवि आंजना, कुलदीप सिंह, हिमांशु शुक्ल, कृष्णा यादव, समद खान, योगेश निर्मल, आदित्य बडगोती, राकेश गोस्वामी, अनिल भारती, संदीप यादव, महेंद्र सिंह चौहान, राहुल मालवीय, तूफान सिंह, बाबूलाल मालवीय, कर्ण सिंह, बिट्टू ठाकुर, विरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।

Next Post

चोरी हुआ 2 वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ स्टेशन पर मिला

Thu Dec 29 , 2022
पांच दिनों से थी तलाश, जेब में मिला पत्र उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से चोरी हुआ 2 वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ स्टेशन से मिल गया। उसकी जेब से पत्र मिला है। बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप जांच की जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी आरएस […]
नवजात बच्ची जो चोरी हो गई।