नाबालिग के साथ बेच रहा था चायना डोर, 48 गट्टो के साथ पकड़ाया युवक

उज्जैन, अग्निपथ। प्रतिबंधित चायना डोर बेच रहे युवक को नाबालिग के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके पास से 48 गट्टे बरामद किये गये है।

पतंगबाती के लिये प्रतिबंधित की गई चायना डोर के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। गुरूवार शाम माधवनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि देसाईनगर में एक नाबालिग के साथ मिलकर युवक चायना डोर के गट्टे बेचने के लिये ले जा रहा है। पुलिस टीम तलाश में पहुंची और बाइक सवार दोनों को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से 48 गट्टे बरामद किये गये है।

नाबालिग के साथ हिरासत में आए युवक का नाम विनय खत्री निवासी अंजुश्री कालोनी होना सामने आया है। पूछताछ में सामने आया कि गट्टे इंदौर से लेकर आया था। एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि चायना डोर के साथ गिरफ्त में आए युवक के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया है।

निगम ने तोड़ा बदमाश का अवैध मकान

उज्जैन, अग्निपथ। बदमाश द्वारा अवैध तरीके से बनाए गये मकान को नगर निगम की टीम ने गुरूवार दोपहर तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद था।

कार्तिक चौक क्षेत्र में रहने वाले बदमाश फैजल पिता मोहम्मद मंजूर ने बाड़ी मोहल्ला में अवैध तरीके से मकान का निर्माण कर लिया था। नगर निगम ने अवैध मकान बनाने पर नोटिस जारी करने के बाद गुरूवार को महाकाल पुलिस बल की मौजूदगी में मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया। मामले में महाकाल थाना सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि बदमाश के खिलाफ कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। जिसके चलते नगर निगम से उसके मकान निर्माण की जानकारी ली गई थी। निगम के रिकार्ड में मकान अवैध तरीके से बना होना सामने आने पर निगम टीम ने ही कार्रवाई की है।

Next Post

जवासिया- फतेहाबाद सडक़ बनाने को लेकर कांग्रेस ने घेरा कलेक्टर कार्यालय

Thu Dec 29 , 2022
चेतावनी : 8 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन उज्जैन, अग्निपथ। बदहाली की हालत में वर्षों से पड़ी जवासिया- फतेहाबाद सडक़ को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया, इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक सोनी […]