काला गेट तक लेकर पहुंच गया था, गार्ड ने पकडक़र पुलिस चौकी को सौंपा
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा है। गुरुवार की दोपहर एक शराबी युवक ने पांच दर्शनार्थियों से दर्शन कराने के नाम पर 1250 रु. ले लिये और मंदिर के अंदर प्रवेश करा दिया। लेकिन यहां पर उसे गार्ड ने टिकट नहीं होने पर पकड़ लिया। पुलिस चौकी को मामला सौंपा गया था। यहां से युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया है।
गुरुवार को दोपहर एक शराबी युवक छिंदवाड़ा निवासी पांच दर्शनार्थियों को लेकर चार नंबर गेट से होता हुआ कालागेट पहुंचा। यहां पर सिक्यूरिटी गार्ड ने टिकट नहीं होने पर उसे रोक लिया। इस दौरान दर्शनार्थियों ने बताया कि उनसे युवक ने 1250 रु. दर्शन कराने के नाम पर ले लिये हैं। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के पास उसे ले जाया गया।
युवक से पूछताछ की गई तो नशे की स्थिति में वह कभी टिकट चार नंबर गेट पर खड़े गार्ड को देना बता रहा तो कभी मंदिर गेट निरीक्षक को। गेट निरीक्षक को भी श्री जूनवाल ने बुलाकर पूछताछ की तो उसने टिकट से इंकार कर दिया। ऐसे में उस युवक और दर्शनार्थियों को महाकाल पुलिस चौकी भेजा गया। यहां से उसे महाकाल थाने भेज दिया गया।
काला गेट तक कैसे पहुंच गया
युवक अपने साथ दर्शनार्थियों को साथ लेकर चार नंबर गेट, विश्रामधाम, सभामंडप होते हुए काला गेट तक पहुंच गया था। सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिरकार वह चार नंबर गेट से अंदर दर्शनार्थियों के साथ कैसे प्रवेश कर गया। इस दौरान उसे न तो सिक्यूरिटी गार्ड ने रोका और ना ही गेट निरीक्षक ने। ज्ञात रहे कि चार नंबर गेट पर दर्शन करवाने का खेल चल रहा है।
गेट निरीक्षक भी पकड़ाया था
चार दिन पहले ही मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बी शिफ्ट के गेट निरीक्षक को सात दर्शनार्थियों को बिना टिकट प्रवेश कराते पकड़ा था। इनके साथ नगर सैनिक भी शामिल था। गेट निरीक्षक का दंड के तौर पर वैदिक शोध प्रशिक्षण संस्थान तबादला कर दिया गया। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चार नंबर गेट से दर्शनार्थियों को बिना टिकट अंदर कराने का जमकर खेल चल रहा है। जिसमें सभी की संलिप्तता है।
मुुंह पर मॉस्क लगाकर दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों न्यू ईयर के आगमन के पूर्व की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना का दूसरा वेरियंट अब प्रदेश में भी एंट्री कर चुका है। मॉस्क लगाने की कोरोना गाइड लाइन आगामी दिनों में जारी हो सकती है। लेकिन भीड़ में कम ही दर्शनार्थी मुंह पर मॉस्क लगाये नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ जागरूक दर्शनार्थी जरूर अपने मुंह पर मॉस्क लगाकर भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।