चोरी हुआ 2 वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ स्टेशन पर मिला

नवजात बच्ची जो चोरी हो गई।

पांच दिनों से थी तलाश, जेब में मिला पत्र

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से चोरी हुआ 2 वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ स्टेशन से मिल गया। उसकी जेब से पत्र मिला है। बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप जांच की जा रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन ने बताया कि 24 दिसंबर को प्लेटफार्म न बर 1 से विंडो हॉल के पास से चोरी हुए 2 वर्षीय वंश की तलाश चार दिनों से की जा रही थी। बुधवार को बजरंग गढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना देकर बताया कि बच्चा लावारिस हालत में मिला है, जिसकी जेब में एक पत्र है, जिसमें लिखा है कि जिस किसी को बच्चा मिले उज्जैन जीआरपी को सौंप दिया जाए।

इसी सूचना पर एक टीम मेघनगर भेजी गई और बच्चे को लाया गया। जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। बच्चे को अगुवा करने वाला का सुराग नहीं मिल पाया है, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी महाजन के अनुसार पत्र में यह बात भी लिखी है कि महिला ने उसे धोखा दिया है।

उसने बच्चा देकर कहा था कि अगले स्टेशन पर मिलेगी। उसने मुझे फंसा दिया है। बजरंग गढ़ स्टेशन पर कैमरे नहीं मिलने से स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। प्लेटफार्म नंबर 1 और रेलवे परिसर में मिले फुटेज के आधार पर ही बच्चे को उठाकर ले जाने वाले की तलाश की जा रही है। उसके मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

यह था पूरा मामला

23 दिसंबर की रात मक्सीरोड पर रहने वाले वैष्णवी पति श्रवण से विवाद करने के बाद रेलवे स्टेशन आ गई थी। उसे भोपाल जाना था। दूसरे दिन सुबह वह पानी की बोतल भरने गई थी उसी दौरान विंडो हॉल से बच्चा चोरी हो गया था। जीआरपी ने अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद फुटेज देखे तो सामने आया था कि एक युवक बच्चा लेकर जा रहा है। उस दौरान ऐसा लगा था कि कोई परिचित है, लेकिन महिला ने पहचानने से इंकार कर दिया था।
200 कैमरों से देखे फुटेज
बच्चा चोरी होने के बाद जीआरपी ने प्लेटफार्म, रेलवे परिसर और देवासगेट क्षेत्र में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों सहित 200 स्थनों पर फुटेज देखे थे। जिसमें बच्चे के साथ दिखाई दिया युवक कुछ देर तक स्टेशन के आसपास घूमने के बाद वापस प्लेटफार्म पर आकर ट्रेन में सवार हो गया था।
25 को नगर निगम कराएगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम 25 जनवरी बुधवार को होना है। इसके लिए पात्र वर-वधुओं के आवेदन नगर पालिक निगम उज्जैन शाखा नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ कक्ष क्रमांक 214 में कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जावेगें। आवेदन जमा करने हेतु अंतिम दिन 10 जनवरी नियत किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधायक उज्जैन उत्तर पारस जैन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए पात्र वर-वधुओं के आवेदन 10 जनवरी तक नगर निगम की नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ शाखा में जमा किए जा सकते है।

Next Post

शराबी युवक ने 5 दर्शनाथियों से दर्शन कराने के नाम पर 1250 रुपए ठगे

Thu Dec 29 , 2022
काला गेट तक लेकर पहुंच गया था, गार्ड ने पकडक़र पुलिस चौकी को सौंपा उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा है। गुरुवार की दोपहर एक शराबी युवक ने पांच दर्शनार्थियों से दर्शन कराने के नाम पर 1250 रु. […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar