परिसर में गिरी थी शराब की बोतले
उज्जैन, अग्निपथ। जेल दीवार ड्युटी पर तैनात महिला जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। रात ने किसी ने बाहर से जेल के अंदर शराब की बोतले फेंकी गई थी।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदियों को सुविधा पहुंचाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीती रात जेल के बाहर से किसी ने एक के बाद एक प्लास्टिक की बोतलों में भरी शराब को अंदर फेंका था। जेल में ड्युटी कर रहे मु य प्रहरी राम सुमिरन और विनोद गुर्जर ने कुछ गिरने की आवाज सुनी तो पहुंचे। शराब की 5 से 6 बोतल दिखाई दी। जिसकी सूचना जेल अधीक्षक उषा राजे को दी गई। उन्होने मौके पर पहुंच शराब की बोतले जब्त की और विभागीय जांच शुरू करते हुए बाहर दीवार ड्युटी पर तैनात प्रहरी की जानकारी ली।
सामने आया कि रात में बाहरी दीवार ड्युटी पर प्रियंका भदौरिया तैनात थी, जो अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रही थी। लापरवाही को देखते हुए तत्काल जेल अधीक्षक ने उसे निलंबित कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। गौरतलब हो कि पूर्व में भी प्रहरियों की मदद से बंदियों को मादक पदार्थ और सुविधा उपलब्ध कराने के मामले सामने आ चुके है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ जांच चल रही है।