वेयर हाउस से सरकारी अनाज चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

फ़ोटो 07

12 लाख का सामान जब्त

देवास, अग्निपथ। जिले के टोंक थाना क्षेत्र में वेयरहाउस से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से चोरी के माल सहित कुल 12 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। गिरोह ने देवास सहित आसपास के जिलों से अनाज चोरी की वारदातेें कबूली हैं।

दरअसल वेयर हाऊस में अनाज चोरी की बढती हुई वारदातों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के मार्गदर्शन में टोंक थाना प्रभारी उमरावसिंह के द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा 17 दिसंबर को थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में सुचित्रा वेयर हाऊस पाडल्या रोड में हुई चोरी के संबंध मे वेयर हाउस के सीसीटीवी फुटेज चेक किये एवं हाई-वे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से अज्ञात आरोपीयो तलाश व पतारसी की गयी एवं आधुनिक तकनीक के आधार पर वेयर हाऊस मे चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया।

गैंग के बंटी उर्फ विशाल उर्फ विकास मीणा (27 साल) निवासी मक्सी, हालमुकाम आनंद नगर देवास, अंकित वर्मा (29 साल) निवासी जबलपुर, शेरसिंह उर्फ शेरु गुर्जर (24 साल) निवासी भोंरासा जिला देवास, मोहम्मद आसिफ उर्फ रिहान अहमद (20 साल) निवासी जिला बस्ती (उ.प्र.) व साजिद खान (22 साल) निवासी इटावा देवास को गिरफ्तार कर उनके पास से 68 बोरी चना एवं थाना शाहगंज जिला बैतुल से चोरी की गयी महिन्द्रा पिकअप सहित कुल 12 लाख रुपये का माल जप्त किया है।

जेल में बनाई गैंग

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी पहले छत्तीसगढ़ राज्य की महासमुंद जिला जेल मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में निरुद्ध थे जेल ही में चारो ने मिलकर योजना बनाई कि एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में छ: महीने तक जमानत नहीं मिलती है। चोरी के अन्य प्रकरण में मात्र पन्द्रह दिन के भीतर जमानत मिल जाती है इसलिए जेल से बाहर निकलने के बाद साथ मिलकर चोरी करेंगे। जेल से बाहर आने के बाद सभी आरोपीगणों ने थाना इच्छावर, सीहोर, अहमदपुर सीहोर, आष्टा, सीहोर एवं देवास जिले के वेयर हाऊसों को निशाना बनाकर अनाज चोरी करना स्वीकार किया है।
————–

Next Post

नए साल का जश्न मनाने मांडू में उमड़ेगे सैलानी

Fri Dec 30 , 2022
शीतकालीन अवकाश के चलते बनने लगा पर्यटन का माहौल धार, अग्निपथ। देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जिले की पर्यटन नगरी मांडू में गुजरते साल को विदाई देने व नए साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। मांडू में नववर्ष का जश्न मनाने सैलानियों का […]